आधारपुर के मुखिया प्रतिनिधि मनीष यादव गिरफ्तार:  सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप, शराब के नशे में भी पाए गए – Samastipur News

आधारपुर के मुखिया प्रतिनिधि मनीष यादव गिरफ्तार: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप, शराब के नशे में भी पाए गए – Samastipur News


मनीष यादव को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस।

समस्तीपुर प्रखंड के आधार पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव समर्थक मनीष यादव को कर्पूरी ग्राम थाने की पुलिस ने गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया है। उन पर मतगणना को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद उनका अल्कोहल टेस्ट भी कराया ग

.

बताया गया है कि मनीष यादव द्वारा मतगणना स्थल पर अभी से ही पहुंच जाने और साथ में डंडा लेकर जाने की बात सोशल मीडिया पोस्ट पर कही गई थी। इसके साथ ही उन्होंने दूसरा पोस्ट भी आपत्तिजनक किया है। इसके बाद पुलिस ने इसे संज्ञान में लेते हुए उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

मनीष यादव को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

गिरफ्तारी के बाद मनीष यादव ने कहा कि वह विरोधी दल के समर्थक हैं, उन्होंने अपने पोस्ट पर मतपत्र की सुरक्षा के लिए मतदान केंद्र के बाहर जमा होने की अपील की है। इसमें कोई आपत्ति नहीं है जानबूझकर उन्हें परेशान किया जा रहा है और उन्हें हिरासत में लिया गया है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट