जमशेदपुर में स्कूटी में अचानक लगी आग:  अस्पताल के पास खड़ी स्कूटी में स्पार्क से लगी आग, पूरी तरह जलकर राख – Jamshedpur (East Singhbhum) News

जमशेदपुर में स्कूटी में अचानक लगी आग: अस्पताल के पास खड़ी स्कूटी में स्पार्क से लगी आग, पूरी तरह जलकर राख – Jamshedpur (East Singhbhum) News



जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई। यह घटना बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल के पास हुई। स्कूटी के मालिक विजय मुंडा ड्यूटी से लौट रहे थे।

.

स्टार्ट करने के दौरान स्पार्क से लगी आग

रास्ते में स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया था। उन्होंने पेट्रोल पंप से 2 लीटर पेट्रोल भरवाया। कुछ दूरी पर स्कूटी अचानक रुक गई। स्कूटी को स्टार्ट करने के प्रयास के दौरान स्पार्क हुआ और आग लग गई।

स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हुई

स्कूटी चालक और आसपास के लोगों ने मिट्टी और बालू से आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

दमकल को सूचना दी गई, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट