जोधपुर के व्यापारी ने श्रीगंगानगर के व्यापारी से लाखों ठगे:  इलेक्ट्रॉनिक और सेनेटरी के बिजनेस में इन्वेस्ट कर प्रॉफिट का झांसा दिया, अब दे रहा धमकी – Sriganganagar News

जोधपुर के व्यापारी ने श्रीगंगानगर के व्यापारी से लाखों ठगे: इलेक्ट्रॉनिक और सेनेटरी के बिजनेस में इन्वेस्ट कर प्रॉफिट का झांसा दिया, अब दे रहा धमकी – Sriganganagar News



श्रीगंगानगर के एक प्रतिष्ठ व्यापारी के साथ लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जोधपुर के व्यापारी ने श्रीगंगानगर के व्यापारी को बिजनेस में इन्वेस्ट कर हर महीनें लाखों रुपए का प्रॉफिट देने का झांसा देकर पैसे हड़प लिए। आरोपी अब पैसे लौटाने से

.

पुलिस को दी रिपोर्ट में माणकचंद बोथरा (74) निवासी मदनविहार (श्रीगंगानगर) ने बताया- आरोपी राजेंद्र भंडारी निवासी (जोधपुर) से उसकी पुरानी जान-पहचान थी। आरोपी ने अपनी फर्म ‘शंखेशवर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेनेटरी’ में इन्वेस्ट करने का झांसा देकर कहा कि उसे (माणकचंद) को हर महीने 7 लाख रुपए से अधिक का प्रॉफिट होगा।

लालच में आकर बोथरा ने ICICI बैंक की लकड़ मंडी रोड ब्रांच से RTGS और चेक के जरिए अलग-अलग डेट में टोटल 75 लाख रुपए आरोपी राजेंद्र भंडारी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। बदले में राजेंद्र भंडारी ने 6 पोस्ट-डेटेड चेक सौंपे।

इसके बाद आरोपी ने पहला चेक बहाने से माणकचंद से वापस ले लिया और कहा कि वह RTGS से पैसे भेज देगा। जब माणकचंद ने बाकी के चेक लगाए तो वह बाउंस हो गए और व्यापारी को कोई मंथली प्रॉफिट नहीं मिला। इसके बाद माणकचंद बोथरा को ठगी का अहसास हुआ। जब बोथरा ने पैसे मांगे तो आरोपी ने पैसे लौटाने से मना कर दिया।

आरोपी ने व्यापारी कहा- जो करना है कर लो, पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। उसने पहले भी कई लोगों को ठगा है, कोई कुछ नहीं कर पाया। आरोपी अब व्यापारी को धमका रहा है। फिलहाल व्यापारी की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई कृष्णचंद कर रहे हैं।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट