पलामू पुलिस ने खनिज चोरी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छतरपुर थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान के दौरान दो ट्रकों को पकड़ा गया। जांच में पता चला कि वाहन मालिक और क्रशर संचालक मिलकर एक सिंडिकेट चला रहे थे।
.
ये लोग मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से खनिज का चालान लेते थे। लेकिन माल की लोडिंग पलामू और गढ़वा जिले के क्रशर से करते थे। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चालान की दर झारखंड से कम है। इसलिए वहां से चालान लेकर यहां से माल लोड करते थे। एक ही चालान पर कई ट्रिप कर लेते थे। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था।
नवाबाजार की तरफ से आ रहे ट्रकों को पकड़ा
पुलिस ने नवाबाजार की तरफ से आ रहे दो ट्रकों को पकड़ा। इनका नंबर NL01AB1153 और BR01GN4204 है। दोनों ट्रक जब्त कर लिए गए हैं। ट्रक चालक लाल बहादुर शाह और श्याम किशोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लाल बहादुर भोजपुर और श्याम किशोर जहानाबाद के रहने वाले हैं।
छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार, परमानंद पाल और सशस्त्र बल की टीम शामिल थी। पुलिस पूरे रैकेट की जांच कर रही है।