.
ब्लॉक स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम बारदेवरी बाजार स्थल में किया गया। शिविर शुभारंभ के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य मिथलेश कुमार मंडावी थे। अध्यक्षता सरपंच गोवर्धन नागेश ने की। विशिष्ट अतिथि रामानंद राय, विनय मंडावी, रूपेश समरथ, रामकृष्ण राणा, संदीप धुर्वा, यशवंत देहारी, मनीष साहू, चैती बाई पटेल थे। अतिथियों ने भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना की।
मंडावी द्वारा आयुर्वेद को जीवन में अपनाने पर जोर दिया। स्वास्थ्य शिविर में 512 मरीजों ने उपचार किया। इसमें आयुर्वेद पद्धति से 389, होम्योपैथी से 123 लोगों ने उपचार किया। इस दौरान 117 लोगों ने रक्त जांच, 68 का नेत्र जांच एवं 70 लोगों ने योग परामर्श लिया। शिविर में 550 लोगों ने आयुष काढ़ा का वितरण किया गया। कार्यक्रम में शिविर प्रभारी डॉ. सचिन विरखेड़े, डॉ. शैलेश साहू, डॉ. ताता राव, डॉ. किरन तारम, डॉ. दीपिका साओ, डॉ. गीतिका सोनवानी, डॉ. इंद्रा मोटवानी, जगन्नाथ साहू, युवराज जैन, कुलदीप धीवर, अभिजीत भक्त, सुधीर कुमार, निकेश उसेंडी, गैंद लाल दुग्गा, परमेश कचलम, हेमंत साहू, मीरा साहू आदि उपस्थित थे।



