पल्स पोलियो जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सीएमएचओ ओर पीएमओ
राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 23 नवंबर को पूरे देशभर में आयोजित किया जाना है।अभियान की जागरूकता को लेकर भीलवाड़ा में आज जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।महात्मा गांधी अस्पताल परिसर से रैली को सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर और पीएमओ डॉ. अरुण गौड़
.
नर्सिंग स्टूडेंट्स ने की पोलियो ड्रॉप्स पिलाने की अपील
नर्सिंग स्टूडेंट्स द्वारा निकाली जन जागरूकता रैली भीलवाड़ा शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी,जागरूकता रैली के दौरान दो बूंद जिदंगी की, यही है संकल्प हमारा,पोलियो मुक्त रहे देश हमारा, दो बूंद हर बार-पोलियो पर जीत बरकरार जैसे नारे लगा कर आमजन से 23 नवंबर को पोलियो की दो बूंद पिलाने की अपील की गई।
जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में नर्सिंगकर्मी शामिल हुए
85 हजार घरों में दवा पिलाने का लक्ष्य
पल्स पोलियो अभियान के को-कोऑर्डिनेटर डॉ.अमुल पारीक ने बताया कि देशभर में पल्स पोलियो अभियान 23 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है।इसके तहत भीलवाड़ा शहर को 15 सेक्टर में बांटा गया है, अभियान में 4 जोनल ऑफिसर, 36 सुपरवाइजर ओर 15 मेडिकल ऑफिसर लगाए गए।पूरे भीलवाड़ा क्षेत्र में 85 हजार घरों का लक्ष्य है। जिसमें 54 हजार 0 से 5 वर्ष तक के छोटे-छोटे बच्चों को दवा पिलाई जानी है।
आमजन से अपील- दो बूंद जरूर पिलाएं
अभियान की सफलता के लिए आमजन से अपील करते हैं कि पोलियो दिवस पर बच्चों को लाकर दवा पिलाएं आज पल्स पोलियो अभियान सफलता के लिए प्रचार प्रसार हेतु जन जागरण के लिए रैली निकाली गई है।इस दौरान बड़ी संख्या में नर्सिंग कर्मियों ओर नर्सिंग स्टूडेंट्स ने रैली में भाग लिया ओर आमजन में से अपने बच्चों को पोलियो बूंद पिलाने की अपील की।

हाथों में तख्तियां लेकर लोगों से पोलियो ड्रॉप्स पिलाने की अपील की



