जयपुर-शारजाह फ्लाइट 4.37 घंटे लेट:  ऑपरेशनल कारणों से हुई उड़ान में देर, देर रात से इंतजार कर परेशान हुए पैसेंजर्स – Jaipur News

जयपुर-शारजाह फ्लाइट 4.37 घंटे लेट: ऑपरेशनल कारणों से हुई उड़ान में देर, देर रात से इंतजार कर परेशान हुए पैसेंजर्स – Jaipur News



जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शारजाह के लिए उड़ान भरने वाली एयर एरेबिया की फ्लाइट G9 – 436 शुक्रवार तड़के निर्धारित समय से करीब चार घंटे 37 मिनट लेट हो गई। यह उड़ान सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर रवाना होनी थी। लेकिन संचालन कारणों के चलते एयरलाइन ने इसे देरी स

.

इसके बाद फ्लाइट आज सुबह 8 बजकर 47 मिनट पर जयपुर से रवाना हुई। जो 2 घंटे 10 मिनट बाद सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर शारजाह एयरपोर्ट पहुंची।

आखिरी वक्त पर एयर एरेबिया एयरलाइन द्वारा संचालन वक्त में किए गए बदलाव की वजह से देर रात से एयरपोर्ट पर मौजूद पैसेंजर्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कई पैसेंजर्स ने बताया कि लाउंज और वेटिंग एरिया में घंटों इंतजार के दौरान उन्हें स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई।

पैसेंजर्स ने बताया कि पहले उन्हें तकनीकी कारण बताए गए। उसके बाद संचालन से जुड़े कारणों का हवाला देकर उड़ान को आगे बढ़ा दिया गया। देरी से उड़ान के कारण ट्रांजिट पैसेंजर्स के कनेक्टिंग शेड्यूल भी प्रभावित हुए।

वहीं इस पूरे मामले पर एयर एरेबिया एयरलाइन की ओर से आधिकारिक बयान में देरी का ऑपरेशनल रीजन कारण बताया गया है। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि उड़ान की सुरक्षा से जुड़े प्रोटोकॉल पूरे करने के बाद ही फ्लाइट को रवाना किया गया।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट