मिस यूनिवर्स 2025 में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी मनिका विश्वकर्मा:  DU से फाइनल ईयर स्टूडेंट हैं, सर्टिफाइड क्लासिकल डांसर और पेंटर हैं, जानें प्रोफाइल

मिस यूनिवर्स 2025 में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी मनिका विश्वकर्मा: DU से फाइनल ईयर स्टूडेंट हैं, सर्टिफाइड क्लासिकल डांसर और पेंटर हैं, जानें प्रोफाइल


6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मनिका विश्वकर्मा थाईलैंड के बैंकॉक में होने वाले 74वी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। ये प्रतियोगिता आज यानी 21 नवंबर से शुरू हो रही है। इसमें दुनियाभर से 130 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

इससे पहले मनिका ने 18 अगस्त, 2025 को मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब अपने नाम किया था।

4 साल की उम्र में सुष्मिता सेन से इंसपायर्ड हुईं

एक इंटरव्यू में मनिका बताती हैं, वो चार साल की थी और टीवी पर एक मूवी देख रही थीं। उसमें एक गाना चल रहा था। गाने में एक लेडी लाल साड़ी में एंटर करती हैं। जब उन्होंने अपनी मां से पूछा कि ये लेडी कौन है तो उन्होंने जवाब दिया- वो ब्रह्मांड की सबसे खूबसूरत लड़की है, दुनिया से परे है।

उसी समय मनिका ने डिसाइड कर लिया था कि उन्हें यही बनना है।

मूवी थी मैं हूं ना और वो लेडी थी सुष्मिता सेन। सुष्मिता 1994 की मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं।

मां ने ब्यूटी पेजेंट के लिए मोटिवेट किया

एक इंटरव्यू में मनिका बताती हैं कि उनकी मां टीचर हैं और उन्होंने ही हमेशा से मोटिवेट किया कि मनिका ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले।

मां का कहना था कि सिर्फ पढ़ाई ही नहीं करनी है। पढ़ाई के अलावा एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में हिस्सा लेना है। वो कहती थीं कि मुझे टॉपर नहीं चाहिए, मुझे आलराउंडर चाहिए।

पेंटिग कॉम्पिटीशन के लिए 3 बार दिल्ली आईं

कॉलेज में एडमिशन लेने के पहले वो तीन बार दिल्ली आईं। इसकी वजह थी ‘इंडिया आर्ट फेयर।’ ये दुनिया का सबसे बड़ा आर्ट एग्जिबिशन है। इसमें पूरी दुनिया के 2500 आर्टिस्ट हिस्सा लेते हैं।

मनिका सरलिज्म यानी रहस्यमय और प्रतीकात्मक पेंटिंग करती हैं। ये कंप्लीट फाइन आर्ट नहीं है। ये फाइन आर्ट और फैंटेसी के बीच का है। इसके बाद उन्होंने स्केचिंग भी करना शुरू किया। फिर वो एक्रैलिक पेंटिंग भी करने लगीं।

मनिका ने विदेश मंत्रालय के तहत एक इंटरनेशनल पहल, BIMSTEC SEWOCON में भारत को रिप्रजेंट किया है। (फाइल फोटो)

मनिका ने विदेश मंत्रालय के तहत एक इंटरनेशनल पहल, BIMSTEC SEWOCON में भारत को रिप्रजेंट किया है। (फाइल फोटो)

DU से BBA कर रही हैं

मनिका दिल्ली यूनिवर्सिटी के माता सुंदरी कॉलेज फॉर वुमन की फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं। वो कॉलेज से BBA यानी बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कर रही हैं। इस दौरान वो पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स भी पढ़ रही हैं।

Neuronova प्लेटफॉर्म शुरू किया

मनिका ने न्यूरो डिसऑर्डर के बारे में जागरूक करने के लिए Neuronova प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य न्यूरोडायवर्जेंस के प्रति समाज की धारणाओं को नए रूप में पेश करना है। साथ ही, अटेंशन डेफिसिट हाइपर एक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) जैसी कंडीशन्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 रही चुकी हैं मनिका।

मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 रही चुकी हैं मनिका।

बोधि वृक्ष स्टाइल के कॉस्ट्यूम को लेकर चर्चा में आईं

मनिका ने 19 नवंबर को थाईलैंड में जारी मिस यूनिवर्स 2025 के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में भारत को रिप्रजेंट किया। इस दौरान उन्होंने अपने गोल्डन नेशनल कॉस्ट्यूम से सबका ध्यान खींचा।

मनिका के कॉस्ट्यूम में बुद्ध को ज्ञान मिलने की घटना की छाप थी।

नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड के लिए मनिका ने ऐसा कॉन्सेप्ट चुना, जिसे इंटरनेशनल स्टेज पर शायद ही कभी देखा गया है। उन्होंने अपनी ड्रेस की जरिए उस दिव्य क्षण को दर्शाया जब राजकुमार सिद्धार्थ (गौतम बुद्ध) ने बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त किया। जिसे उन्होंने द बर्थ ऑफ एन्लाइटनमेंट नाम दिया।

उनके आउटफिट ने बौद्ध परंपरा के आध्यात्मिक पल को श्रद्धांजलि दी। होस्ट ने मनिका के स्टेज पर आते ही अनाउंस किया, ‘ये लुक उस पवित्र पल का सम्मान करता है जब बुद्ध को बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान मिला था।’

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 रह चुकी हैं

18 अगस्त, 2025 को जयपुर में आयोजित ग्रैंड फिनाले में मनिका को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का विजेता घोषित किया गया। उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा पहली रनर-अप और हरियाणा की मेहक ढींगरा दूसरी रनर-अप रहीं।

ग्लामानन्द ग्रुप द्वारा आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की सिलेक्शन कमेटी में फैशन डिजाइनर एश्ले रेबेलो, फिल्म डायरेक्टर फरहाद सामजी, एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला और एक्ट नाउ ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक राजीव के श्रीवास्तव शामिल थे।

——————–

ये खबर भी पढ़ें….

लॉरेंस के भाई अनमोल को 11 दिन की NIA कस्‍टडी: सिद्धू मूसेवाला, बाबा सिद्दीकी मर्डर का आरोपी; 10 लाख का इनामी गैंगस्टर, जानें प्रोफाइल

गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका से डिपोर्ट कर बुधवार, 19 नवंबर को दिल्ली लाया गया। एयरपोर्ट पर NIA यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने उसे हिरासत में लिया और पटियाला कोर्ट में पेश किया। फिर कोर्ट ने 11 दिन की NIA की कस्टडी में भेज दिया।

अनमोल बिश्नोई भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक है। वो NCP यानी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में वांटेड है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट