चुनाव आयोग बोला- SIR में चूक पर अधिकारी जिम्मेदार होंगे:  दिसंबर तक डेडलाइन, दबाव से परेशान BLO; राजस्थान-MP और केरल में 3 सुसाइड कर चुके

चुनाव आयोग बोला- SIR में चूक पर अधिकारी जिम्मेदार होंगे: दिसंबर तक डेडलाइन, दबाव से परेशान BLO; राजस्थान-MP और केरल में 3 सुसाइड कर चुके


  • Hindi News
  • National
  • Election Commission Said – Officers Will Be Held Responsible For Any Lapse In SIR

नई दिल्ली/कोलकाता22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान के बीकानेर में मंगलवार को बूथ लेवल ऑफिसर SIR के लिए फॉर्म भरने में वोटर की मदद करते दिखे।

देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) चल रहा है। पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने मंगलवार को कहा कि SIR के दौरान किसी भी तरह की चूक पाए जाने पर अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

एक अधिकारी के अनुसार, उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती ने कोलकाता में समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करते हुए यह बयान दिया। मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल भी इन बैठकों में मौजूद थे। बंगाल में 18 नवंबर की शाम 6 बजे तक 7.63 करोड़ गणना फॉर्म बांटे जा चुके हैं। कुल 1.09 करोड़ फॉर्म डिजिटल किए जा चुके हैं।

दूसरी तरफ, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश में एक-एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) आत्महत्या कर चुके हैं। पश्चिम बंगाल में एक BLO ने आत्महत्या की धमकी दी है। मंगलवार को तमिलनाडु के तंजावुर में एक आंगनवाड़ी सेविका ने जान देने की कोशिश की।

इनके परिवारों और अन्य अधिकारियों ने अत्यधिक काम के दबाव का आरोप लगाया है। कई BLO का आरोप है कि काम के लंबे घंटे और दिसंबर तक की डेडलाइन ने उन्हें थका दिया है। कई राज्यों में BLO ने बहिष्कार किया है। आयोग अब अधिकारियों के कार्यभार और जवाबदेही को लेकर सवालों का सामना कर रहा है।

केरल में सबसे कम, राजस्थान में सर्वाधिक फॉर्म जमा

चुनाव आयोग ने मंगलवार को बताया कि 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 51 करोड़ मतदाताओं में से 50.25 करोड़ से ज्यादा SIR फॉर्म बंट गए हैं। लोग फॉर्म भरने के बाद उसे वापस जमा करते हैं। इसके बाद डिजिटलीकरण का काम होता है। केरल में अब तक सबसे कम, राजस्थान में सर्वाधिक फॉर्म डिजिटलीकरण के लिए वापस आए हैं।

फॉर्म देकर वापस लेना, फिर ऑनलाइन भरने में मशक्कत

  • मध्य प्रदेश : एप में दिक्कत गणना पत्रक बांटने के बाद एप में फीड करना है, लेकिन एप में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। इसके चलते काम धीमा है। सबसे ज्यादा दबाव इस बात का है कि उन्हें 5.5 करोड़ वोटर्स तक गणना पत्रक पहुंचाना है। हर वोटर से तीन बार मिलना है। पत्रक भरवाकर वापस लेना है। इसमें जद्दोजहद हो रही है।
  • राजस्थान : टारगेट के साथ दो घंटे में रिपोर्ट का दबाव राज्य के BLO बताते हैं कि रोज 200 वाेटराें के घर जाने, फाॅर्म भराने, उसे डिजिटाइज यानी ऑनलाइन अपलाेड करना है। ऐसे में वे 18-18 घंटे काम कर रहे हैं। तनाव इस कारण भी बढ़ रहा है कि सुबह 8 से रात 10 बजे तक हर दाे घंटे में ईआरओ को रिपाेर्ट भेजनी होती है। परिवार-बच्चों के कारण महिला BLO काे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
  • छत्तीसगढ़ : टीचर दोहरी ड्यूटी में कशमकश में कई BLO की ड्यूटी 12-13 किमी दूर है। नया इलाका होने से दिक्कत आ रही है। कई BLO टीचर हैं। स्कूल में कोर्स खत्म करना उन्हीं के जिम्मे है। स्कूल ने रिलीव नहीं किया। इससे वे पशोपेश में हैं।
  • गुजरात : स्मार्ट वर्क कर रहे अहमदाबाद में BLO ने एक सोसाइटी के अनाउंस सिस्टम से 100 सदस्यों के फॉर्म 30 मिनट में बांट दिए। घर-घर जाते तो 4 घंटे लगते। महिला BLO की ड्यूटी श्रमिक बस्ती में लगी। वे दिन में काम पर होते हैं। इसलिए शाम को स्कूल में बुला लिया। सब काम एक जगह हो गए।

SIR पर कांग्रेस की बैठक, दिसंबर में विशाल रैली

कांग्रेस ने मंगलवार को उन 12 राज्यों के कांग्रेस प्रमुखों के साथ बैठक की, जहां SIR प्रक्रिया चल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा मतदाता सूची प्रक्रिया को ‘वोट चोरी’ के लिए ‘हथियार’ बनाने की कोशिश कर रही है। यह तय किया गया कि दिसंबर के पहले हफ्ते में दिल्ली में विरोध रैली की जाएगी। बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद थे।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के इंदिरा भवन में 12 राज्यों के कांग्रेस प्रमुखों के साथ मीटिंग की।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दिल्ली के इंदिरा भवन में 12 राज्यों के कांग्रेस प्रमुखों के साथ मीटिंग की।

SIR वाले 10 राज्यों में अगले 3 साल के दौरान चुनाव

————————————–

SIR से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

राहुल ने जिसकी फोटो दिखाई वह ब्राजीलियन मॉडल सामने आई:कहा- क्या पागलपन है, मैं भारत नहीं गई; दावा- 10 बूथ पर इनके 22 वोट

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर दिखाई थी, उसका एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई अकाउंट से महिला का वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया गया कि उनका नाम लेरिसा है। वीडियो में महिला कहती है- मुझे भारतीय बताकर आपस में लड़ रहे हैं। देखो, क्या पागलपन है! मैं तो कभी भारत भी नहीं गई। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट