पानीपत में कृष्ण कुंडू गोल्ड कप कुश्ती महाकुंभ:  60Kg मुकाबले में मिर्चपुर की खुशी विजेता; लड़कों में साहिल फर्स्ट, वंश कासंडी सेकेंड – Matlouda News

पानीपत में कृष्ण कुंडू गोल्ड कप कुश्ती महाकुंभ: 60Kg मुकाबले में मिर्चपुर की खुशी विजेता; लड़कों में साहिल फर्स्ट, वंश कासंडी सेकेंड – Matlouda News


कुश्ती मुकाबले में जौहर दिखाते हुए पहवान।

पानीपत जिले में मतलौड़ा उपमंडल के अंतर्गत गांव शाहपुर (इसराना) में कृष्ण कुंडू गोल्ड कप कुश्ती महाकुंभ का आयोजन हुआ। यह दूसरा महाकुंभ था, जिसमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब के लड़के व लड़कियों के पहलवानों ने भाग लिया।

.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के खिलाड़ियों का योगदान हमेशा सराहनीय रहा है। चाहे कुश्ती हो या कबड्डी, हरियाणा के खिलाड़ी हर क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

पानीपत में कुश्ती मुकाबले के बीच खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एडीसी।

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भेजे 11 लाख रुपए डॉ. पंकज ने बताया कि इस महाकुंभ में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार मुख्य अतिथि के रूप में आने वाले थे, लेकिन व्यस्तता के कारण नहीं पहुंच सके। उन्होंने अपनी ओर से समिति को 11 लाख रुपये की राशि जिला उपायुक्त के माध्यम से भेजी है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि कुश्ती अकादमी में सरकारी स्तर की जो भी सुविधाएं आवश्यक होंगी, उन्हें जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगा।

विभिन्न भार वर्गों में विजेता पहलवान

17 वर्ष वर्ग: साहिल कुंडू (प्रथम), वंश कासंडी (द्वितीय) 57 किलो भार वर्ग (लड़के): हर्ष जुआं (प्रथम), कर्ण स्टेडियम करनाल (द्वितीय) 55 किलो भार वर्ग (लड़कियां): काफ़ी पट्टी कल्याणा (प्रथम), मनप्रीत कर्ण स्टेडियम करनाल (द्वितीय), तमन्ना कासंडी (तृतीय) 60 किलो भार वर्ग (लड़कियां): ख़ुशी मिर्चपुर (प्रथम), नीतू पट्टी कल्याणा (द्वितीय) 65 किलो भार वर्ग (लड़कियां): कीर्ति गोहाना (प्रथम), वंशिका कर्ण स्टेडियम करनाल (द्वितीय), यासीन मोर माजरा (तृतीय) खेलों के प्रति बढ़ता उत्साह कुश्ती महाकुंभ में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं को मंच देना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट