पंजाब के बॉक्सिंग कोच के थप्पड़ का दम:  अमेरिकी प्लेयर को दूसरे ही राउंड में नीचे गिराया; पावर स्लैप चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे पंजाबी बने – Jalandhar News

पंजाब के बॉक्सिंग कोच के थप्पड़ का दम: अमेरिकी प्लेयर को दूसरे ही राउंड में नीचे गिराया; पावर स्लैप चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे पंजाबी बने – Jalandhar News


चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में पंजाबी बॉक्सिंग कोच के थप्पड़ से नीचे गिरता अमेरिकी प्लेयर।

पंजाब के जालंधर के खालसा कॉलेज में बॉक्सिंग कोच जसकरण सिंह ने आबू धाबी में हुई MMA पावर स्लैप चैंपियनशिप जीत ली है। जसकरण ने दूसरे राउंड में एक ही थप्पड़ में अमेरिका के प्लेयर को नॉक आउट कर दिया।

.

जसकरण सिंह ने इतना जोरदार थप्पड़ जड़ा कि अमेरिका का प्लेयर वहीं नीचे गिर गया। नॉकआउट होने से तीसरे राउंड की नौबत ही नहीं आई। मोगा के सैदोके में जन्मे जसकरण सिंह पेशे से वेटरनरी डॉक्टर हैं।

जसकरण सिंह के उनके गांव सैदोके पहुंचते ही लोगों ने हार डालकर उनका स्वागत किया। पिता मिट्ठू सिंह ने कहा कि आज वह बहुत खुश हैं। बेटे ने गांव, पंजाब और पूरे भारत का नाम दुनिया में रोशन किया है।

जसकरण सिंह आबू धाबी में हुए कंपीटिशन के बारे में जानकारी देते हुए।

जसकरण सिंह ने कैसे हासिल की कामयाबी…

  • नौकरी के साथ गेम खेलते, 13 साल से बॉक्सिंग कर रहे: जसकरण सिंह ने बताया कि वह सरकारी वेटरनरी डॉक्टर हैं। नौकरी के साथ-साथ वह गेम के लिए भी वक्त निकालते हैं। 13 साल से वह बॉक्सिंग कर रहे हैं और जालंधर के खालसा कॉलेज में बच्चों को बॉक्सिंग की ट्रेनिंग देते हैं। बॉक्सिंग के साथ अब उन्होंने पावर स्लैप कंपीटिशन में भी भाग लेना शुरू किया है।
  • 30 कंपीटीटर्स को हराकर फाइनल में पहुंचे: जसकरण ने बताया कि फाइनल तक पहुंचने से पहले उन्होंने 30 प्रतिभागियों को पछाड़ा। फाइनल मुकाबला अमेरिका के प्लेयर के साथ था। 9 साल का बॉक्सिंग अनुभव और 13 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का फायदा उन्हें इस चुनौतीपूर्ण खेल में भी मिला।
  • एक साल पहले शुरू की थी पावर स्लैप की ट्रेनिंग: जसकरण सिंह ने बताया कि 1 साल पहले पावर स्लैप की ट्रेनिंग शुरू की थी। इसके बावजूद उनकी मेहनत, फिटनेस और तकनीक ने उन्हें जीत की दहलीज तक पहुंचाया। जसकरण ने जीत के बाद कहा कि यह शुरुआत है और वे आगे भी देश के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर और उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं।
मोगा के निहाल सिंह वाला के एमएलए ग्राउंड बनाने की घोषणा करते हुए।

मोगा के निहाल सिंह वाला के एमएलए ग्राउंड बनाने की घोषणा करते हुए।

निहालसिंह वाला के MLA ने की ग्राउंड बनाने की घोषणा जसकरण सिंह को पावर स्पैल कंपीटिशन जीतने पर मोगा कि विधानसभा क्षेत्र निहालसिंह वाला के MLA मनजीत सिंह बिलासपुर ने कहा कि जसकरण सिंह की सफलता ने दूसरे युवकों को भी प्रेरित किया है। उन्होंने घोषणा की कि जिस ग्राउंड से जसकरण ने खेलना शुरू किया था, उस सैदोको ग्राउंड को 59 लाख रुपए खर्च कर स्टेडियम बनाया जाएगा।

रोपड़ के रहने वाले जुझार सिंह ने रूस के प्लेयर को हराया था।

रोपड़ के रहने वाले जुझार सिंह ने रूस के प्लेयर को हराया था।

रोपड़ के जुझार सिंह के बाद पावर स्लैप जीतने वाले जसकरण दूसरे पंजाबी बता दें कि जसरकरण से पहले रोपड़ के जुझार सिंह अबू धाबी में रूसी हेवीवेट अनातोली गलुश्का को हराकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। मोगा के जसकरण सिंह इस चैंपियनशिप में जीतने वाले दूसरे पंजाबी बन गए हैं। जसकरण सिंह ने बताया कि दिल्ली से पंकज खन्ना की रहनुमाई में इस कंपीटिशन में हिस्सा लिया। कोच कुलदीप सिंह हैं और वो भी रेलवे में नौकरी करते हैं।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट