समस्तीपुर में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 6 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद EVM और VVPAT की तीन लेयर में सुरक्षा की जा रही है। शहर के पास जितवारपुर में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है। जहां सभी 10 विधानसभा के प्रत्याशियों
.
EVM को अलग-अलग विधानसभा के हिसाब से डबल लॉक सिस्टम से रूम में बंद किया गया है। सुरक्षाकर्मियों के अलावा, 200 सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी निगरानी की जा रही है।
सभी 10 विधानसभा के लिए वोटों की गिनती कल सुबह 8 बजे से होगी। सुबह छह बजे तक सभी मतगणना कर्मी को रिपोर्ट करनी है। 9 बजे से रुझान आना शुरू हो जाएगा। सबसे पहले कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के रुझान आएंगे। दिन के 12 बजे के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।
स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर लगाए गए हैं स्क्रीन
जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग सीसीटीवी का स्क्रीन स्ट्रॉन्ग रूम के बाहरी गेट के पास लगाया गया है। जहां से प्रत्येक विधानसभा के लिए लगाए गए टीवी स्क्रीन पर हर दल के दो-दो कार्यकर्ता शिफ्ट के हिसाब से निगरानी कर रहे हैं।
जानिए हर विधानसभा पर कितने राउंड की होगी गिनती
हर विधानसभा के लिए 14 टेबल पर वोटों की गिनती होगी। इसके तहत रोसरा में सबसे अधिक 29 राउंड की गिनती होगी। इसके अलावा, वारिसनगर के लिए 28 राउंड, समस्तीपुर के लिए 23 राउंड, उजियारपुर के लिए 26 राउंड, मोरवा के लिए 24 राउंड, सरायरंजन के लिए 23 राउंड, मोहिउद्ददीननगर के लिए 22 राउंड, विभूतिपुर के लिए 24 राउंड, कल्याणपुर के लिए 28 राउंड जबकि हसनपुर के लिए 26 राउंड की गिनती होगी।

समस्तीपुर के बड़े चेहरे, जिन पर होगी नजर
महेश्वर हजारी: कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार व बिहार सरकार के सूचना व जनसंपर्क मंत्री
विजय कुमार चौधरी: सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार व बिहार सरकार के मंत्री
जागृति ठाकुर: मोरवा विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज के टिकट पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की पोती
आलोक कुमार मोहता: उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार पूर्व मंत्री

कौन-कौन आमने-सामने
समस्तीपुर: जदयू अश्वमेध देवी और राजद के अख्तरुल इस्लाम शाहीन आमने सामने हैं। कल्याणपुर: जदयू के महेश्वर हजारी और भाकपा माले के रंजीत राम में सीधी टक्कर वारिसनगर: जदयू के मांजरीक मृणाल और भाकपा- माले के फूलबाबू सिंह रोसड़ा: भाजपा के वीरेंद्र कुमार और कांग्रेस वीके रवि हसनपुर: जदयू के राजकुमार राय और राजद की माला पुष्पम विभूतिपुर: माकपा के अजय कुमार का जदयू की रवीना कुशवाहा से टक्कर उजियारपुर: राजद के अलोक कुमार मेहता का राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रशांत पंकज से मुकाबला मोहिउद्ददीननगर: भाजपा के राजेश कुमार सिंह का राजद की एज्या यादव का सीधा मुकाबला सरायरंजन: जदयू के विजय कुमार चौधरी का राजद के अरविंद्र सहनी से मुकाबला मोरवा: जदयू के विद्यासागर निषाद का राजद के रणविजय साहू से मुकाबला



