पार्किंग खड़े ट्रेलर को कंटेनर ने मारी टक्कर।
हरियाणा के नूंह जिले के रोजकामेव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडली मानेसर एक्सप्रेस पर गांव खेड़ा खलीलपुर के समीप सड़क किनारे पार्किंग में खड़ी एक ट्रेलर गाड़ी को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर के ड्राइवर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रेलर गाड़ी पर
.
फरीदाबाद से नागपुर जा रही थी गाड़ी
ट्रेलर गाड़ी के ड्राइवर कालूराम निवासी निवासी गांव सनोद जिला अजमेर राजस्थान ने बताया कि वह काफी समय ट्रक ड्राइवरी का काम करते हैं।
कंटेनर ने मारी टक्कर।
उनके पास एक ट्रेलर गाड़ी है। जिसमें फरीदाबाद से नागपुर माल जाता है। उन्होंने अपने ही गांव के भागचंद(53) पुत्र श्योचन्द को कंडक्टर रखा हुआ था। 8 नवंबर को देर रात वह गाड़ी में माल भरकर नागपुर जा रहे थे। वह केएमपी एक्सप्रेसवे पर गांव खेड़ा खलीलपुर के पास बनी पार्किंग के पास पहुंचे। तो गाड़ी की रस्सियों को मजबूत करने के लिए वहीं रुक गए।

मृतक भागचंद का फ़ाइल फोटो।
नशे में था आरोपी कंटेनर का ड्राइवर
शिकायत में उन्होंने बताया कि भागचंद गाड़ी की साइड में खड़ा होकर रस्सियां खींच रहा था। उसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार कंटेनर के ड्राइवर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से भागचंद दोनों गाड़ियों के बीच में आकर कुचल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कालूराम ने बताया कि भागचंद के एक ही बेटा है। जो अभी बहुत छोटा है। वह रविवार की देर रात शव का पोस्टमार्टम कराकर गांव पहुंचे। जहां सोमवार की सुबह भागचंद का अंतिम संस्कार किया गया। कालूराम के मुताबिक आरोपी कंटेनर का ड्राइवर नशे में था, जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को कब्जा में ले लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।



