सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर 83,500 के स्तर पर खुला:  निफ्टी में भी 80 अंक की तेजी, ये 25,560 के स्तर पर पहुंचा; BEL-इंफोसिस का शेयर 1% चढ़ा

सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर 83,500 के स्तर पर खुला: निफ्टी में भी 80 अंक की तेजी, ये 25,560 के स्तर पर पहुंचा; BEL-इंफोसिस का शेयर 1% चढ़ा


मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 10 नवंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 250 अंक की तेजी के साथ 83,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 80 अंक की तेजी है, ये 25,560 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर में तेजी और 6 में गिरावट देखने को मिल रही है।

ग्लोबल मार्केट में गिरावट

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.98% चढ़कर 50,766.89 पर और कोरिया का कोस्पी 2.89% बढ़कर 4,067.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.58% चढ़कर 26,394.29 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.037% गिरकर 3,996.07 पर कारोबार कर रहा है। 7 नवंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.16% बढ़कर 46,987.10 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.21% बढ़कर और S&P 500 0.13% गिरकर बंद हुए थे।

7 नवंबर को FII ने ₹5,147.92 करोड़ के शेयर्स खरीदे

  • 7 नवंबर को FII ने 5,147.92 करोड़ रुपए और DII ने 6,135.12 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं।
  • अक्टूबर महीने में फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स यानी FPI ने 14,610 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
  • सितंबर महीने में विदेशी निवेशकों ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर्स बेचे हैं। वहीं घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹65,343.59 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।

शुक्रवार को सेंसेक्स 95 गिरकर 83,216 पर बंद हुआ था

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 7 नवंबर को सेंसेक्स 95 गिरकर 83,216 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 17 अंक की गिरावट रही, ये 25,492 के स्तर पर बंद हुआ था।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट