फतेहाबाद में मार्केट कमेटी चेयरमैन-वाइस चेयरमैन आज संभालेंगे कार्यभार:  भूना में होगा कार्यक्रम; दुड़ाराम और बीजेपी जिलाध्यक्ष की रहेगी मौजूदगी – Fatehabad (Haryana) News

फतेहाबाद में मार्केट कमेटी चेयरमैन-वाइस चेयरमैन आज संभालेंगे कार्यभार: भूना में होगा कार्यक्रम; दुड़ाराम और बीजेपी जिलाध्यक्ष की रहेगी मौजूदगी – Fatehabad (Haryana) News



फतेहाबाद की भूना मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन राजबीर नहला और वाइस चेयरमैन कैलाश बंसल आज कार्यभार संभालेंगे। कार्यभार संभालने से पहले किसान रेस्ट हाउस में शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लगेगा। राजबीर गांव नहला के निवासी और

.

बता दें कि, सितंबर महीने में प्रदेश सरकार द्वारा मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन और सदस्यों की लिस्ट जारी की गई थी। इसमें भूना से राजबीर नहला व कैलाश बंसल का नाम शामिल था। अब शपथ ग्रहण के बाद चेयरमैन व वाइस चेयरमैन कामकाज शुरू कर सकेंगे।

अधिकांश चेयरमैन-वाइस चेयरमैन संभाल चुके कामकाज

जिले में भट्‌टू, धारसूल, फतेहाबाद मार्केट कमेटी के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन अपना कामकाज संभाल चुके हैं। आज भूना मार्केट कमेटी के पदाधिकारी भी कामकाज संभाल लेंगे। भूना में कार्यभार संभालने के दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा व पूर्व विधायक दुड़ाराम के भी शामिल होने की संभावना है।

रतिया-टोहाना में नहीं हुआ शपथ ग्रहण

अभी तक टोहाना और रतिया मार्केट कमेटी के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन ने कार्यभार नहीं संभाला है। रतिया में तो चेयरमैन धर्मपाल शर्मा को हटाने तक की मांग उठ चुकी है। उनको हटाने के लिए उनके ही गांव भुंदड़वास के सरपंच व अन्य ग्रामीणों ने सीएम नायब सैनी को लेटर लिखा था।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट