नालंदा में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान के लिए कर्मियों की सराहना:  जिलाधिकारी कुंदन कुमार बोले- जिले में 59.81% मतदान, महिला मतदाताओं ने निभाई बड़ी भूमिका – Nalanda News

नालंदा में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान के लिए कर्मियों की सराहना: जिलाधिकारी कुंदन कुमार बोले- जिले में 59.81% मतदान, महिला मतदाताओं ने निभाई बड़ी भूमिका – Nalanda News


जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को दी बधाई।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में नालंदा जिले में कुल 59.81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी देते हुए चुनाव के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपादन के लिए सभी चुनाव कर्मियों

.

विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि महिला मतदाताओं ने पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक उत्साह दिखाया। जहां पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 58.80 रहा, वहीं महिला मतदाताओं ने 60.93 प्रतिशत की मतदान दर के साथ अपनी लोकतांत्रिक भागीदारी को मजबूती से रेखांकित किया।

विधानसभा क्षेत्रवार मतदान विवरण

नालंदा जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में हिलसा विधानसभा क्षेत्र (175) में सर्वाधिक 63.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहां पुरुषों का 62.02 प्रतिशत और महिलाओं का 64.51 प्रतिशत मतदान हुआ।

राजगीर (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र (173) में 62.03 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पुरुष मतदाताओं का 61.09 प्रतिशत और महिला मतदाताओं का 63.09 प्रतिशत योगदान रहा।

इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र (174) ने 61.77 प्रतिशत मतदान के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। यहां पुरुषों का 60.12 प्रतिशत और महिलाओं का 63.65 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।

नालंदा विधानसभा क्षेत्र (176) में 61.16 प्रतिशत, हरनौत विधानसभा क्षेत्र (177) में 59.95 प्रतिशत, अस्थावां विधानसभा क्षेत्र (171) में 56.81 प्रतिशत और बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र (172) में 55.00 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

महिला मतदाताओं ने दिखाई उत्सुकता

जिला पदाधिकारी ने की चुनाव कर्मियों की सराहना

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने मतदान की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र का महापर्व है। प्रत्येक मतदान पदाधिकारी और कर्मी ने अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ निर्वहन किया है।

उन्होंने सभी निर्वाचन पदाधिकारियों, मतदान कर्मियों, सेक्टर पदाधिकारियों, माइक्रो ऑब्जर्वरों, पुलिस पदाधिकारियों और निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी कर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया।

भयमुक्त और निष्पक्ष वातावरण

जिला पदाधिकारी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए पूरी मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया गया। सभी कर्मियों के समर्पण और सहयोग से नालंदा जिले में मतदान कार्य सफलतापूर्वक एवं सुचारु रूप से संपन्न हुआ है। मतदान प्रतिशत में बेहतरीन प्रगति देखने को मिली है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट