‘जस्सी वेड्स जस्सी में दिखेगा कॉमेडी-रोमांस का कॉम्बो:  सुदेश, सिकंदर-हर्षवर्धन की तिकड़ी तैयार हंसाने को, स्टार्स बोले- फिल्म को न कहने की वहज नहीं थी

‘जस्सी वेड्स जस्सी में दिखेगा कॉमेडी-रोमांस का कॉम्बो: सुदेश, सिकंदर-हर्षवर्धन की तिकड़ी तैयार हंसाने को, स्टार्स बोले- फिल्म को न कहने की वहज नहीं थी


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बहुत वक्त के बाद हंसी का तड़का लेकर आ रही है एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म जस्सी वेड्स जस्सी, जो 7 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के कलाकार रणवीर शौरी, सुदेश लेहरी, सिकंदर खेर और हर्षवर्धन सिंह देव ने बताया कि यह फिल्म प्यार, रिश्ते और कॉमेडी का अनोखा मेल लेकर आ रही है।इन चारों कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं और फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातों पर खुलकर बात की हैं।फिल्म के निर्देशक परन पावा ने इस कहानी को एक हल्के-फुल्के रोमांटिक अंदाज में पेश किया है, जिसमें हंसी और इमोशन दोनों का तड़का है।

प्यार, रोमांस, रिश्ते और कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘जस्सी वेड्स जस्सी’ आ रही है। फिल्म में आपका किरदार क्या है और स्क्रिप्ट से जुड़ाव कैसे हुआ?

सुदेश लेहरी- मैं तो यही कहूंगा कि मेरे मुंह से ‘हां’ ही निकला जब मुझे फिल्म के डायरेक्टर परन ने कहानी सुनाई। ऐसा रोल था कि मैं ‘ना’ तो बोल ही नहीं सकता था। ट्रेलर में तो नहीं, लेकिन जब आप फिल्म देखेंगे तब आपको समझ आएगा कि आखिर इतने जस्सियों के बीच में मैं यानी ‘लस्सी’ क्या कर रहा हैं। कॉमेडी फिल्म होने के साथ ही मैं आपको बता दूं कि फिल्म का सेट भी हमेशा मस्ती भरे माहौल में घिरा रहता था। खूब हंसी-मजाक और तरह-तरह के गेम हम खेलते थे। समझिए, सेट पर रोज ही हमारी दीवाली होती थी। मैं इस बात से खुश हूं कि मैं तो टीवी का बंदा रहा हूं, लेकिन इतने अच्छे कलाकारों जैसे सिकंदर, रणवीर जी के साथ काम करने का मौका मिला, इसके लिए मैं सबका शुक्रगुजार हूं।

सिकंदर खेर- हमारे जो फिल्म के डायरेक्टर हैं, परन बावा वो मेरी पहली फिल्म के एडी रह चुके हैं। 18 साल बाद वो मेरे घर मुझसे मिलने आए और उन्होंने ‘जस्सी वेड्स जस्सी’ की कहानी सुनाई। किसी तरह का इंटेंस रोल नहीं बल्कि लाइट कॉमेडी है, इसलिए मैंने स्क्रिप्ट पढ़ते ही ‘हां’ कह दिया। जिनके साथ मैंने इस फिल्म में काम किया है, उनके क्या ही कहने रणवीर, हर्षवर्धन, सुदेश जी सब बड़े ही मस्तीखोर लोग हैं। पता ही नहीं चला कैसे हंसी-मजाक में फिल्म बनकर अब रिलीज होने जा रही है। हम बैठकर सीन को लेकर इम्प्रोवाइजेशन भी करते थे, लेकिन परन सीन ही काट देता था। हमारी फिल्म है, इसलिए बस नहीं बोल रहा हूं बल्कि फिल्म के गाने भी हम सब सीन कट होने के बाद गुनगुनाया करते थे।

हर्षवर्धन सिंह देव- जैसा फिल्म का टाइटल है, वैसी ही इसकी कहानी भी है लेकिन इतने जस्सियों के बीच कौन-सा जस्सी किस जस्सी से शादी करता है, ये दर्शकों को फिल्म देखकर ही पता चलेगा। मैं बता दूं कि फिल्म में किसी का कोई लीड रोल नहीं है, बल्कि सभी के किरदार बराबरी के हैं। कहानी आपको 90 के दशक की दुनिया में ले जाती है, जहां एक छोटे शहर का मासूम लड़का अपनी महबूबा को ढूंढ रहा होता है और फिर उसे मोहब्बत से मोहब्बत हो जाती है। मैं रियल लाइफ में भी थोड़ा रोमांटिक हूं, और वही चीज मैंने इस बार अपनी परफॉर्मेंस में उतारी है। तो हमारी फिल्म एक पावर-पैक्ड मूवी है, जो आपको हंसाएगी भी और टाइम मशीन में बैठाकर 90 के दशक में ले जाएगी।

रणवीर शौरी- मैं आपको बस इतना बताना चाहता हूं कि ये बिल्कुल ही फ्रेश स्टोरी है। बिल्कुल भी स्टीरियोटाइप नहीं लगेगी। परन पावा ने जो दुनिया अपनी स्क्रिप्ट में बनाई है, वही मुझे इस फिल्म की तरफ खींच लाई। परन ने बहुत शानदार कहानी लिखी है। परन और मैंने इससे पहले भी साथ काम किया है, तो जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म के लिए मुझे अप्रोच किया, तो एक जिम्मेदारी जैसा एहसास हुआ कि अपना बेस्ट देना है।

जब दर्शक थिएटर से निकलें, तो वे अपने साथ कैसा अनुभव लेकर जाएं? क्या फिल्म में कोई संदेश भी दिया गया है?

रणवीर शौरी- मैं बस कहूंगा कि हंसो और खूब हंसो! इतनी हंसी आने वाली है कि दर्शक एक-दूसरे से बात करते वक्त भी हंसते-हंसते कहेंगे ‘यार, तूने वो हंसने वाली फिल्म देखी है क्या?’ मुझे यकीन है कि ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आएगी।

सिकंदर खेर- जी बिल्कुल! दर्शकों को बहुत मजा आने वाला है इतना कि वो एक बार नहीं बल्कि कई बार फिल्म देखना चाहेंगे। फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जरूर जाकर देखें और खूब हंसें। आप पूरे परिवार के साथ इस फिल्म का आनंद उठा सकते है।

हर्षवर्धन सिंह देव- ये फिल्म सभी के लिए बनाई गई है बड़े-बुजुर्ग, बच्चे सब इसका लुत्फ उठा सकते हैं। इस फिल्म की कहानी ऐसी है कि इसमें कोई जबरदस्ती का जोक नहीं है, लेकिन ऐसी-ऐसी परिस्थतियां हैं कि आपको हंसी जरूर आएगी।

सुदेश लेहरी- इस फिल्म में बिल्कुल भी कोई जबरदस्ती की कॉमेडी नहीं डाली गई है।बस कहानी के साथ चीजें चलती जाती हैं, जिसे देखना दर्शकों के लिए बहुत मजेदार अनुभव होने वाला है।

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट