भास्कर न्यूज | बैकुंठपुर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अवसर पर कोरिया जिले के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव परिसर में विभिन्न विभागों और शिल्पकारों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इस आयोजन में जिले के पिछड़े ब्लॉक सोनहत के ग्राम चकडांड न
.
कुंजलाल की कलाकृतियां अपनी पारंपरिक छाप और सुंदर डिजाइन के कारण बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित कर रही हैं। भले ही इन कलाकृतियों की कीमत अपेक्षाकृत अधिक है, लेकिन इनके निर्माण में लगने वाला समय, मेहनत और लागत को देखते हुए खरीदार इन्हें पूरी रुचि से खरीद रहे हैं। राज्योत्सव में आने वाले आगंतुक न केवल इन कलाकृतियों को देख रहे हैं, बल्कि खरीदारी भी जमकर कर रहे हैं। महोत्सव में पारंपरिक कला, लोकसंस्कृति और कारीगरी की शानदार प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसने स्थानीय शिल्पकारों के लिए फायदेमंद बाजार उपलब्ध कराया है। टेराकोटा कला के अलावा अन्य ग्रामीण उत्पादों और हस्तशिल्प वस्तुओं की बिक्री भी जोरों पर है। टेराकोट आर्ट से बने कलाकृति।



