: चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
.
डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र में साबला-मुंगेड मार्ग पर एक चलती ईको कार में अचानक आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका जताई जा रही है। गनीमत रही कि ड्राइवर ने समय रहते कार रोककर अपनी जान बचा ली। कुछ ही देर में पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई।
जानकारी के अनुसार, ईको कार चालक विनेश डोडियार गनोड़ा से सीएनजी भरवाकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में अचानक कार से धुआं उठने लगा और वह गर्म होने लगी। स्थिति को भांपते हुए विनेश ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार को सड़क किनारे रोका और बाहर निकल गए। उनके उतरते ही कार ने आग पकड़ ली और कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर साबला पुलिस मौके पर पहुंची और पानी मंगवाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मामले की जानकारी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के दौरान सड़क पर गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई सामान बचाया नहीं जा सका।



