टेस्ला की ड्राइवरलेस कार पहुंची गुरुग्राम:  फिलहाल इसको सरकार की मंजूरी नहीं, अभी सिर्फ बुकिंग होगी, 1 महीने में डिलीवरी मिलेगी – gurugram News

टेस्ला की ड्राइवरलेस कार पहुंची गुरुग्राम: फिलहाल इसको सरकार की मंजूरी नहीं, अभी सिर्फ बुकिंग होगी, 1 महीने में डिलीवरी मिलेगी – gurugram News


एंबियंस मॉल में टेस्ला ने अपनी गाड़ी को प्रदर्शित किया है।

गुरुग्राम में विश्व के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार की गुरुग्राम में एंट्री हो गई है। शहर के सबसे बड़े एंबियंस मॉल में टेस्ला ने अपनी नवीनतम ऑटोनॉमस मॉडल को प्रदर्शित किया है। इसमें ड्राइवर लैस फीचर है। मगर, इसका फायद

.

यह कार एंबियंस मॉल के मुख्य प्रवेश द्वार के पास ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी की गई है, जहां यह शॉपिंग करने आने वाले लोगों के लिए एक आकर्षक सेल्फी पॉइंट बन चुकी है। सुबह से शाम तक मॉल में आने वाले कस्टमर इस हाई-टेक वाहन के इर्द-गिर्द घूमते नजर आते हैं। बच्चे, युवा और परिवार वाले उत्साह से कार के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं और टेस्ला के प्रतिनिधियों से इसके फीचर्स के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें कार के इंटीरियर, टचस्क्रीन डिस्प्ले और ऑटो-पायलट डेमो दिखाए जा रहे हैं।

सुबह के समय मॉल प्रबंधन ने कार के आसपास विशेष बैरिकेडिंग की थी, लेकिन कंपनी की तरफ से इसे हटवा दिया गया और लोग अंदर बैठकर आनंद लेते नजर आए। टेस्ला की यह कार मॉडल वाई वेरिएंट है, जो पूर्ण ऑटोनॉमस ड्राइविंग (FSD) क्षमता से लैस है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सेंसर, कैमरे और रडार सिस्टम लगे हैं, जो सड़क पर स्वचालित निर्णय लेते हैं। हालांकि, भारत में सड़क सुरक्षा मानकों और नियामक मंजूरी के अभाव में इसे अभी मैनुअल ड्राइविंग के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा।

गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में खड़ी टेस्ला गाड़ी के फीचर्स चेक करता परिवार।

पहले इम्पोर्ट करते थे, अब होम डिलीवरी मिलेगी पहले भारतीय उपभोक्ता टेस्ला कारों को व्यक्तिगत आयात (इम्पोर्ट) के माध्यम से मंगवाते थे, जिसमें भारी कस्टम ड्यूटी और लॉजिस्टिक्स चुनौतियां शामिल थीं। मगर, अब कंपनी ने गुरुग्राम समेत दिल्ली, मुंबई और पुणे में चुनिंदा ग्राहकों को होम डिलीवरी सेवा शुरू कर दी है।

यह सेवा प्री-बुकिंग पर आधारित होगी, जहां ग्राहक ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और कार उनके घर पहुंचाई जाएगी। कंपनी के ऑपरेशंस हेड के मुताबिक गुरुग्राम के पास एरोसिटी में शोरूम खोल दिया गया है, सोहना रोड पर शोरूम बनाने का काम चल रहा है। फिलहाल होम डिलीवरी की ग्राहकों को सुविधा मिलेगी और आयात की झंझट खत्म होंगी।

कंपनी ने हाल ही में बेंगलुरु में अपना R&D सेंटर स्थापित किया है और स्थानीय उत्पादन पर विचार कर रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि टेस्ला की एंट्री से भारतीय EV मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जहां टाटा, महिंद्रा और MG जैसे ब्रांड पहले से सक्रिय हैं।

एंबियंस मॉल में खड़ी टेस्ला गाड़ी के साथ सेल्फी लेते युवक।

एंबियंस मॉल में खड़ी टेस्ला गाड़ी के साथ सेल्फी लेते युवक।

टेस्ला की कीमत और रेंज टेस्ला ने भारत में केवल मॉडल वाई लॉन्च किया है, जो दो वेरिएंट रियर व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज में उपलब्ध है। रियर व्हील ड्राइव की एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख है और यह एक बार चार्ज करने पर 500 किमी (WLTP) तक की रेंज देती है। वहीं, लॉन्ग रेंज की एक्स-शोरूम कीमत ₹67.89 लाख है और यह 622 किमी (WLTP) तक की रेंज देती है।

चार्जिंग और स्पीड टेस्ला भारत में दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है। स्टैंडर्ड RWD में 60kWh बैटरी है, जिसकी रेंज 500 किमी है और यह 0 से 100 kmph की स्पीड सिर्फ 5.9 सेकेंड में पकड़ लेती है। वहीं, लॉन्ग रेंज RWD में 75kWh बैटरी है, जिसकी रेंज 622 किमी है और यह 0 से 100 kmph की स्पीड 5.6 सेकेंड में पकड़ लेती है। दोनों वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 201 kmph है।

बुकिंग कैसे और कहां से करें? बुकिंग कंपनी की ऑफिशियल इंडिया पोर्टल से कर सकते हैं या मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम में एंबियंस मॉल में जाकर भी बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग के एक महीने के अंदर डिलीवरी की दी जाएगी। ग्राहक छह रंगों में से अपनी पसंद का रंग चुन सकते हैं, जिसमें स्टील्थ ग्रे स्टैंडर्ड कलर है। कार के इंटीरियर में काले और सफेद रंग के ऑप्शन हैं और इसमें 5 सीटें हैं। दोनों रो की सीटों में हीटिंग और पहली रो की सीटों में वेंटिलेशन की सुविधा है।

गुरुग्राम में जल्द ओपन होगा शोरूम टेस्ला ने गुरुग्राम के ऑर्किड बिजनेस पार्क में भी 33,000 वर्ग फीट की जगह ली है, जहां एक सर्विस सेंटर और सेल्स आउटलेट खोला जाएगा। इसका मासिक किराया 40 लाख रुपए प्रति माह है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट