3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने हाल ही में अक्षय कुमार के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जब एक शूट के दौरान 100 से ज्यादा अंडे उनके ऊपर फेंके गए, उसके बाद भी वह एक पल के लिए भी पीछे नहीं हटे। वह बहुत अनुशासित एक्टर हैं।
फ्राइडे टॉकीज से बातचीत में चिन्नी ने कहा, अक्षय बहुत ईमानदार और मेहनती हैं। वह हमेशा 100 प्रतिशत देते हैं। मैंने उनके साथ 25–50 गाने शूट किए हैं और उन्होंने कभी किसी स्टेप को बदलने के लिए नहीं कहा। खिलाड़ी फिल्म के एक गाने के सीन में अक्षय पर 100 अंडे फेंके गए थे।

लड़कियों को अक्षय पर अंडे फेंकने थे और जब अंडा लगता है तो दर्द होता है, उसके बाद उसकी बदबू और ज्यादा रहती है, जो लंबे समय तक जाती नहीं। इसके बावजूद अक्षय ने एक शब्द भी नहीं कहा। वह बहुत मेहनती हैं और कभी कोई शिकायत नहीं करते। वह बहुत विनम्र हैं। मैंने उनसे ज्यादा मेहनती अभिनेता कभी नहीं देखा और वह बेहद समर्पित हैं।
कोरियोग्राफर ने मोहरा के गाने तू चीज बड़ी है मस्त मस्त की शूटिंग का एक मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, जब मैंने यह गाना पहली बार सुना तो मुझे लगा यह बहुत धीमा गाना है, जैसे गजल हो। लेकिन अक्षय ने कहा कि यह हिट होगा। हम इसे सिर्फ रात में शूट कर पाए क्योंकि किसी के पास डेट्स नहीं थीं। न मेरे पास, न अक्षय के और न ही रवीना के पास। हमने यह गाना 3 रातों में 3 कैमरों से शूट किया और सब लोग आधे नींद में परफॉर्म कर रहे थे।

हाल ही में हाउसफुल 5 फिल्म में अक्षय कुमार के साथ काम करने पर चिन्नी ने कहा, बीस साल बाद भी उनका वही रवैया है। मैंने हाल ही में उनके साथ हाउसफुल किया और उन्होंने वही समर्पण दिखाया। वह आपके लिए कुछ भी कर सकते हैं। आप कहें कि 10वीं मंजिल से कूद जाओ, तो वह कर देंगे।



