जमीन विवाद में हुई मारपीट में तीन महिला घायल, एक रेफर – Dumka News

जमीन विवाद में हुई मारपीट में तीन महिला घायल, एक रेफर – Dumka News


.

दुमका के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के ओढ़मो पंचायत के डहारटोला में रविवार शाम को जमीन विवाद में दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष के टुपली देवी, मोनिका कुमारी और भुटकी देवी घायल हो गई हैं। देर रात तीनों को इलाज के लिए सीएचसी गोपीकांदर लाया गया। डॉक्टर रवि शंकर प्रसाद ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया। टुपली देवी के माथे और चेहरे पर गंभीर चोट की वजह से मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया। बाकी दो को घर जाने की सलाह दी। घायल टुपली देवी ने बताया कि पिछले एक साल से पड़ोसी कैलाशवती देवी व लखींद्र मिर्धा के साथ घर के बाहर रास्ते और आंगन को लेकर जमीन विवाद को लेकर अक्सर झगड़ा होते रहता था। रविवार की शाम कैलाशवाती देवी, लखींद्र मिर्धा, किशन मिर्धा, लखी कुमारी ने घर पर आ कर जमीन छोड़ने को कहा, मना करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। इसका विरोध करने पर सभी ने मिलकर तीनों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। सोमवार को पुलिस ने टुपली देवी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट