जांजगीर | छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या 31 अक्टूबर को शासकीय मिडिल और प्रायमरी स्कूल भंवतरा में छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती कार्यक्रम के तहत राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
.
कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान पहन कर लोकगीत नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा डिस्पोजल सजाओ, विशेष योगासन प्रदर्शन और खेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया और एकता की शपथ ली गई।



