भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह आज दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। पावर स्टार हनुमाननगर प्रखंड के तारालाही संतपुर के स्कूल कैंपस में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। बहादुरपुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी बिहार
.
पवन सिंह जनसभा में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे और खासकर युवाओं से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। पवन सिंह की जनसभा के लिए पंडाल और हेलीपैड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
पवन सिंह सुबह 11:15 बजे तारालाही संतपुर पहुंचेंगे और लगभग एक घंटे तक जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर भोजपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
बहादुरपुर सीट पर मदन सहनी का लालू यादव के हनुमान से मुकाबला
बहादुरपुर सीट पर इस बार मदन सहनी और राजद के भोला यादव के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। भोला यादव, लालू प्रसाद यादव के करीबी और उनके हनुमान कहे जाते हैं। इस सीट से मदन सहनी लगातार तीसरी बार के विधायक हैं और चौथी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं।
पवन सिंह की जनसभा को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। आयोजकों का दावा है कि लाखों की भीड़ पवन सिंह को सुनने के लिए पहुंचेगी, जिससे यह सभा बहादुरपुर क्षेत्र की सबसे बड़ी राजनीतिक रैली बन सकती है।



