पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने KBC में अमिताभ बच्चन को कहा कि आपकी एक फिल्म सौदागर मुझे अच्छी नहीं लगी। दरअसल KBC का एक टीजर रिलीज हुआ है। इसमें दिलजीत अमिताभ बच्चन से मजाक करते नजर आ रहे हैं।
.
हॉट सीट पर बैठे दिलजीत अमिताभ बच्चन को कहते हैं, जब आपकी फिल्म आती थी तो मैं बहुत खुश होता था। आपकी फिल्मों में मार-धाड़ होती थी जो मुझे बहुत अच्छी लगती थी। मैं आपकी फिल्मों का इंतजार करता था।
दिलजीत दोसांझ KBC (कौन बनेगा करोड़पति) शो में भाग ले रहे हैं। 31 अक्टूबर को रात 9 बजे दिलजीत का ये एपिसोड आएगा। इससे पहले चैनल ने इसका टीजर रिलीज किया है।
मैं हूं पंजाब गीत गाते हुए स्टेज पर आते दिलजीत दोसांझ।
अब पढ़िए टीजर में दिलजीत की 3 बड़ी बातें…
- मुझे आपकी सौदागर फिल्म अच्छी नहीं लगी: दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन से कहा कि एक फिल्म मुझे आपकी अच्छी नहीं लगी। इस पर अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि वो कौन सी फिल्म है। इस पर दिलजीत कहते हैं कि सौदागर फिल्म।
- हमने सोचा आप फिल्म में मार-धाड़ करेंगे: अमिताभ पूछते हैं कि क्यों पसंद नहीं आई, तो दिलजीत कहते हैं कि हमें पता चला आपकी सौदागर फिल्म आ रही है। हमने सोचा इसमें आप मार-धाड़ करेंगे। लेकिन आप गुड़ बेचते रहे। इस पर दो अमिताभ बच्चन और दिलजीत ठहाके लगाते नजर आते हैं।
- बचपन से आपकी लड़ाई वाली फिल्में पसंद: दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उन्हें बच्चन से उनकी फिल्में पसंद हैं। जब भी पता चलता कि नई फिल्म आ रही है तो वह उसे देखने के लिए उत्साहित हो जाते। लड़ाई यानी फाइटिंग वाली फिल्में स्पेशली पसंद हैं।
मैं हूं पंजाब गीत गाते स्टेज पर पहुंचे दिलजीत दोसांझ जिस एपिसोड में नजर आएंगे, कौन बनेगा करोड़पति शो में उसके 2 टीजर रिलीज हो चुके हैं। पहले टीजर में दिलजीत दोसांझ ‘मैं हूं पंजाब’ गीत गाते हुए स्टेज पर अमिताभ बच्चन के सामने आते हैं। इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि मैं पंजाब दे पुत्तर दिलजीत दोसांझ का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। इसके बाद दिलजीत अमिताभ बच्चन के पैर छूते हैं। अमिताभ बच्चन उनको गले से लगाते हैं और हॉट सीट पर बैठाते हैं।
अमिताभ बच्चन के पैर छूने को लेकर कन्ट्रोवर्सी भी KBC में अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर दिलजीत दोसांझ को आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है। इसे लेकर पन्नू ने कुछ लोगों को वॉयस कॉल की है। इसमें उसने दिलजीत को धमकी दी। कॉल में पन्नू ने 1984 सिख दंगों में अमिताभ बच्चन की भूमिका का भी जिक्र किया है। हांलाकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शो से पहले भी विवाद इससे पहले दिलजीत के ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए स्टेडियम कॉन्सर्ट में किरपाण को लेकर विवाद हुआ था। कॉन्सर्ट में हजारों प्रशंसक उमड़े। लेकिन आयोजन में सिख युवकों को किरपाण लेकर अंदर न जाने देने के लिए रोक दिया गया। उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें बाहर कर दिया गया।
दिलजीत ने अमिताभ से कहा-आपकी फिल्म पसंद नहीं आई: KBC में पंजाबी सिंगर बोले- सौदागर में आप गुड़ बेचते रहे, हमने सोचा मार-धाड़ होगी – Jalandhar News
केबीसी के टीजर में अमिताभ बच्चन की फिल्मों पर बात करते दिलजीत दोसांझ।
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने KBC में अमिताभ बच्चन को कहा कि आपकी एक फिल्म सौदागर मुझे अच्छी नहीं लगी। दरअसल KBC का एक टीजर रिलीज हुआ है। इसमें दिलजीत अमिताभ बच्चन से मजाक करते नजर आ रहे हैं।
.
हॉट सीट पर बैठे दिलजीत अमिताभ बच्चन को कहते हैं, जब आपकी फिल्म आती थी तो मैं बहुत खुश होता था। आपकी फिल्मों में मार-धाड़ होती थी जो मुझे बहुत अच्छी लगती थी। मैं आपकी फिल्मों का इंतजार करता था।
दिलजीत दोसांझ KBC (कौन बनेगा करोड़पति) शो में भाग ले रहे हैं। 31 अक्टूबर को रात 9 बजे दिलजीत का ये एपिसोड आएगा। इससे पहले चैनल ने इसका टीजर रिलीज किया है।
मैं हूं पंजाब गीत गाते हुए स्टेज पर आते दिलजीत दोसांझ।
अब पढ़िए टीजर में दिलजीत की 3 बड़ी बातें…
मैं हूं पंजाब गीत गाते स्टेज पर पहुंचे दिलजीत दोसांझ जिस एपिसोड में नजर आएंगे, कौन बनेगा करोड़पति शो में उसके 2 टीजर रिलीज हो चुके हैं। पहले टीजर में दिलजीत दोसांझ ‘मैं हूं पंजाब’ गीत गाते हुए स्टेज पर अमिताभ बच्चन के सामने आते हैं। इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि मैं पंजाब दे पुत्तर दिलजीत दोसांझ का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। इसके बाद दिलजीत अमिताभ बच्चन के पैर छूते हैं। अमिताभ बच्चन उनको गले से लगाते हैं और हॉट सीट पर बैठाते हैं।
अमिताभ बच्चन के पैर छूने को लेकर कन्ट्रोवर्सी भी KBC में अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर दिलजीत दोसांझ को आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है। इसे लेकर पन्नू ने कुछ लोगों को वॉयस कॉल की है। इसमें उसने दिलजीत को धमकी दी। कॉल में पन्नू ने 1984 सिख दंगों में अमिताभ बच्चन की भूमिका का भी जिक्र किया है। हांलाकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शो से पहले भी विवाद इससे पहले दिलजीत के ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए स्टेडियम कॉन्सर्ट में किरपाण को लेकर विवाद हुआ था। कॉन्सर्ट में हजारों प्रशंसक उमड़े। लेकिन आयोजन में सिख युवकों को किरपाण लेकर अंदर न जाने देने के लिए रोक दिया गया। उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें बाहर कर दिया गया।
Source link
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
Related Post
भीलवाड़ा में पल्स पोलियो जागरूकता रैली निकाली: 85 हजार घरों में दो बूंद पिलाने का लक्ष्य, 4 जोनल ऑफिसर, 36 सुपरवाइजर ओर 15 मेडिकल ऑफिसर लगाए – Bhilwara News
गुरुग्राम पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन में 289 आरोपी पकड़े: 75 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली; 5 हजार का इनामी बदमाश शामिल – gurugram News
वर्ल्ड अपडेट्स: जेलेंस्की बोले- हम अपनी जमीन और जमीर खोने की कगार पर, ट्रम्प का पीस प्लान स्वीकारने का दबाव