ट्रेन से कटकर पश्चिम बंगाल के युवक की मौत – Dumka News

ट्रेन से कटकर पश्चिम बंगाल के युवक की मौत – Dumka News


.

शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह दुमका – रामपुरहाट रेलखंड पर पिनरगड़िया और हरिनसिंहा स्टेशन के बीच जमरूपानी गांव के पास रेल पटरी के किनारे नाला से एक युवक का शव बरामद किया था। बुधवार को उसके साथ काम करने वाले लोगों ने शव की शिनाख्त पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के सागर दिग्धी थाना क्षेत्र के टोकारडांगा गांव के 34 वर्षीय बलराम टुडू के रूप में की। पुलिस ने स्वजन को शव सुपुर्द कर दिया। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित लाकड़ा ने बताया कि बलराम हरिनसिंहा में कोयला साइडिंग में काम करता था। मंगलवार को साथियों ने ही शव की शिनाख्त की। बताया कि बलराम शराब का लती थी। सोमवार को सरसडंगाल हटिया गया था।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट