फर्जी रजिस्ट्री 14 जुलाई 2025 को हुई, और उसी एक दिन के भीतर पटवारी ने इंतकाल मंजूर करवाकर पूजा के नाम करवा दिया, दस्तावेज दिखाते हुए कप्तान।
सोनीपत में एक बुजुर्ग किसान के साथ धोखाधड़ी कर 16 कनाल 6 मरले जमीन हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने झूठ बोलकर उसके अंगूठे के निशान कागजात पर लगवा लिए और उसके नाम की
.
शिकायतकर्ता ने दी विस्तृत जानकारी
गोहाना के गांव बनवासा के रहने वाले कप्तान सिंह ने सीपी सोनीपत को दी शिकायत में बताया कि वह कानून का पालन करने वाला और अनपढ़ व्यक्ति है, जो हस्ताक्षर नहीं कर सकता और केवल अंगूठा लगाता है। उसने बताया कि 14 जुलाई 2025 को गांव में भतीजे गोविंद और उसकी पत्नी पूजा ने झूठ बोलकर तहसील गोहाना लेकर गए थे।
खेवट अलग कराने के बहाने बुलाया गया तहसील
आरोपियों ने कहा कि उन्हें अपनी खेवट अलग करवानी है और उसके हस्ताक्षर की जरूरत पड़ेगी। कप्तान सिंह उनके झांसे में आ गया और विश्वास करते हुए तहसील कार्यालय पहुंच गया। वहां पूजा और गोविंद ने उसे कुछ कागजात दिखाए और कहा कि इन पर अंगूठा लगाओ ताकि खेवट अलग की जा सके।
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कार्रवाई की गई
बिना पढ़े लगवाए गए अंगूठे के निशान
पीड़ित ने बताया कि उसने जब दस्तावेज पढ़ने की मांग की तो आरोपियों ने कहा कि “क्या हमें भरोसा नहीं करते?” जिस पर उसने भरोसा कर उन कागजातों पर अंगूठा लगा दिया। इसके बाद आरोपी उसे तहसील के अंदर ले गए, जहां उसके साथ नंबरदार जितेंद्र और गवाह आनंद के फोटो खिंचवाए गए।
धोखे से जमीन की रजिस्ट्री आरोपी के नाम कराई
कुछ दिनों बाद कप्तान सिंह को पता चला कि पूजा और गोविंद ने साजिश रचकर उसकी 16 कनाल 6 मरले कृषि भूमि की रजिस्ट्री पूजा के नाम पर करवा दी है। रजिस्ट्री में ₹48,90,000 का चेक नंबर 147461 एक्सिस बैंक गोहाना का अंकित किया गया, परंतु यह राशि न तो उसे कभी दी गई और न ही उसके खाते में आई।

शिकायतकर्ता कप्तान दस्तावेज दिखाते हुए
धमकी देकर चुप रहने को कहा
जब पीड़ित ने इस धोखाधड़ी का विरोध किया और आरोपियों से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके दिल्ली के नीरज बवाना गैंग से पारिवारिक रिश्ते हैं और अगर वह शिकायत करेगा तो उसका अंजाम बुरा होगा। कप्तान सिंह ने कहा कि आरोपी उसके परिवार और रिश्तेदारों को भी धमका रहे हैं, जिनमें उसकी बहन मीना और रिश्तेदार दीपक (गांव बास जिला हिसार) शामिल हैं।

बरोदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना बरोदा में धारा 318(4), 61(2), 351(3) BNS के तहत केस दर्ज हुआ है।। आरोपियों में पूजा, गोविंद, जितेंद्र नंबरदार और आनंद शामिल हैं। केस की जांच एएसआई सुमित को सौंपी गई है और SHO बरोदा को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है।
पीड़ित ने मांगी न्याय और सुरक्षा
कप्तान सिंह ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी जमीन की जांच कराकर उसे वापस दिलाई जाए। साथ ही उसने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि आरोपी खुलेआम धमकियां दे रहे हैं और गैंगस्टर गिरोह का नाम लेकर डराने का प्रयास कर रहे हैं।



