शेखपुरा के बरबीघा थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल रोड स्थित कोयरी बीघा मोहल्ले में उस समय अफरातफरी मच गई, जब कुछ बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक पर घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया। युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बरबीघा रेफरल अस्
.
घायल की पहचान धनंजय यादव उर्फ गामा के रूप में
घायल युवक की पहचान नर्सरी मोहल्ला निवासी विनय यादव के पुत्र धनंजय यादव उर्फ गामा यादव के रूप में हुई है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घर लौटते वक्त बदमाशों ने घेरकर किया हमला
जानकारी के मुताबिक धनंजय यादव अपनी बाइक से घर लौट रहा था। तभी हनुमान मंदिर के पास कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया।हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, घायल युवक को सड़क पर तड़पता देख स्थानीय लोग दौड़े और उसे अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस मौके पर पहुंची, कहा- पुरानी रंजिश का मामला
घटना की सूचना मिलते ही बरबीघा थाना के सब-इंस्पेक्टर गौतम कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया।उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, और लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों ने बताए हमलावरों के नाम
घायल युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे नारायणपुर मोहल्ले के पिंटू चौधरी, मंटू चौधरी और संटू चौधरी सहित कुछ अन्य लोग शामिल हैं। परिवार वालों ने कहा कि हमलावरों ने जान से मारने के इरादे से हमला किया था।
इलाके में दहशत, पुलिस ने बढ़ाई गश्त
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने स्थिति को देखते हुए कोयरी बीघा और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है। फिलहाल घायल युवक का इलाज जारी है और पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।



