रामगढ़ जिले में सोमवार शाम छठ महापर्व का अद्भुत नजारा देखने को मिला। जिले के विभिन्न छठ घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। भुरकुंडा नलकारी नदी छठ घाट, पतरातू डैम, भदानीनगर आईजी डैम और सयाल दामोदर घाट सहित अनेक स्थानों प
.
पतरातू डैम में हुई भव्य गंगा आरती
पतरातू डैम में इस वर्ष का आकर्षण भव्य गंगा महाआरती रही। मंत्रोच्चार और दीपों की लौ से डैम का पूरा परिसर आलोकित हो उठा। श्रद्धालुओं ने घाटों पर पूजा-अर्चना कर सूर्यदेव से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, रामगढ़ शहर में प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ड्रोन के माध्यम से छठव्रतियों पर पुष्पवर्षा की गई, जिसने सभी का मन मोह लिया।
भुरकुंडा छठ घाट की भव्य सजावट ने खींचा ध्यान
भुरकुंडा नलकारी नदी छठ घाट पर लाइटिंग और सजावट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। घाट पर शिव नंदी की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई थी, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही। शाम ढलते ही रंग-बिरंगी लाइटों से पूरा घाट जगमगा उठा। भक्ति गीतों की गूंज और ढोल-नगाड़ों की थाप ने माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया।
सुरक्षा और सेवा में जुटे रहे कई संगठन
छठ महापर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए छठ पूजा समिति, सीसीएल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हर घाट पर पुलिस बल तैनात रहा। छठ पूजा युवा समिति हॉस्पिटल चौक समेत कई सामाजिक संगठनों ने छठव्रतियों को फल, प्रसाद और पेयजल वितरित कर सेवा की।
आस्था से सराबोर हुआ पूरा जिला
रामगढ़ जिले के हर छठ घाट पर सोमवार की शाम सूर्यास्त के समय श्रद्धा और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। छठव्रतियों ने नदी में डुबकी लगाकर सांध्यकालीन अर्घ्य अर्पित किया और भक्ति गीतों के साथ सूर्यदेव की उपासना की। आस्था, अनुशासन और सामूहिक सहभागिता से भरा यह पर्व पूरे जिले में उल्लासपूर्वक मनाया गया।



