वर्ल्ड अपडेट्स:  कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव फिर लड़ सकती हैं, कहा- अभी मेरी राजनीति खत्म नहीं हुई

वर्ल्ड अपडेट्स: कमला हैरिस अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव फिर लड़ सकती हैं, कहा- अभी मेरी राजनीति खत्म नहीं हुई


20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने फिर से राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकती हैं। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कमला ने कहा कि वे खुद को एक दिन राष्ट्रपति बनने की संभावना के रूप में देखती हैं।

हैरिस ने कहा, “मैं खत्म नहीं हुई हूं।” उन्होंने कहा- मैंने पूरी जिंदगी लोगों की सेवा की है। यह मेरे रग-रग में है। मुझे यकीन है कि अमेरिका एक दिन एक महिला राष्ट्रपति को चुनेगा।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह महिला राष्ट्रपति कमला हो सकती हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “शायद।”

कमला हैरिस ने उन सर्वेक्षणों को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्हें बहुत पीछे रखा गया है। उन्होंने कहा, “अगर मैं जनमत सर्वेक्षणों को सुनती, तो मैं अपने पहले कार्यालय या अपने दूसरे कार्यालय के लिए नहीं दौड़ती, और मैं निश्चित रूप से यहां नहीं बैठी होती।”

अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

ट्रम्प ने कनाडा पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया, अब 45% टैरिफ देना होगा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। कनाडा, भारत के अलावा एकमात्र देश है, जिसपर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया गया है। इससे पहले रूस से तेल खरीदने की वजह से ट्रम्प ने अगस्त में भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगा दिया था।

अमेरिका ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगा रखा है। नए ऐलान के बाद यह 45% हो जाएगा। भारत और ब्राजील के बाद यह सबसे ज्यादा टैरिफ होगा। ट्रम्प ने 2 दिन पहले ही कनाडा के साथ टैरिफ पर हो रही बातचीत रोकी थी। दरअसल, वे एक टैरिफ के खिलाफ बनाए गए विज्ञापन से नाराज हो गए थे।

इस विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें वे टैरिफ को हर एक अमेरिकी के लिए नुकसानदेह बता रहे थे।

25 अक्टूबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट