बेगूसराय में ट्रेन से कट कर 4 लोगों की मौत:  काली पूजा का मेला देख कर लौट रहे थे, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा – Begusarai News

बेगूसराय में ट्रेन से कट कर 4 लोगों की मौत: काली पूजा का मेला देख कर लौट रहे थे, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा – Begusarai News


बेगूसराय में बुधवार की देर शाम रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहे 4 लोग एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में चारों की मौत मौके पर ही हो गई। इसमें एक महिला, दो नाबालिग लड़की और एक युवक शामिल हैं।

.

घटना बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुर कमाल और उमेश नगर रेलवे स्टेशन के बीच रहुआ गांव की है।

बताया जा रहा है कि सभी काली मेला देखकर घर लौट रहे थे। मृतक की पहचान रहुआ गांव के रहने वाले किशुनदेव महतो के बेटे धर्मदेव महतो (45), मदन महतो की पत्नी रीता देवी (40), मदन महतो की बेटी रोशनी कुमारी (17) और नीतीश कुमार महतो की बेटी आरोही कुमारी (10) के रूप में की गई है।

घटना की 2 तस्वीरें देखिए…

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची है। रेलवे पुलिस ने बताया कि रहुआ गांव के लोग रघुनाथपुर गांव में आयोजित काली मेला देखने गए थे।

मेला से लौटने के दौरान रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आने से गई जान

बताया जा रहा है कि खगड़िया की ओर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चारों की मौत हो गई। हालांकि, घटना कैसे हुआ इस संबंध में स्पष्ट रूप से अभी कोई बात जानकारी सामने नहीं आई है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ये लोग रेलवे ट्रैक के किनारे से जा रहे है। पीछे से ट्रेन आ गई।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट