दोनों आरोपियों पर उदयपुर एसपी की ओर से 5-5 हजार रुपए का ईनाम घोषित था।
उदयपुर की ओगणा थाना पुलिस ने चोरी और लूट के मामले में एक साल से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर एसपी उदयपुर की ओर से 5-5 हजार रुपए का ईनाम घोषित था।थानाधिकारी रामावतार ने बताया कि दोनों ही आरोपी लंबे समय से फरार होकर घर नहीं आ रहे थे।
.
दोनों को आमली खेड़ा के जंगल से डिटेन किया गया। बाद में दोनों को अग्रिम जांच के लिए मावली थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। आरोपी पप्पू पिता थावरा निवासी आमली खेड़ा और तख्ताराम पिता थावरा निवासी आमली खेड़ा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को देख जंगल की तरफ भागने लगे पुलिस ने बताया कि पुलिस की टीम गश्त करते हुए काठकी बावड़ी होते हुए आमली खेड़ा पहुंची। जहां पुलिस को देख दो युवक जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने संदिग्ध लगने पर दोनों का पीछा किया और आमली खेड़ा के जंगल से पकड़ लिया। उनसे भागने का कारण पूछा तो दोनों ने बताया कि उनके खिलाफ मावली थाने में चंदन चोरी के केस दर्ज हैं इसलिए भाग रहे थे। ऐसे में पुलिस की टीम दोनों को थाने लाई। जांच में पता लगा कि दोनों ईनामी अपराधी है जो मावली थाने में वांछित चल रहे थे।



