नाभा की महिला DSP का मोहाली में एक्सीडेंट:  हाथ में लगी चोट, गनमैन भी घायल; गुजरात के लिए फ्लाइट पकड़ने जा रहीं थी – Mohali News

नाभा की महिला DSP का मोहाली में एक्सीडेंट: हाथ में लगी चोट, गनमैन भी घायल; गुजरात के लिए फ्लाइट पकड़ने जा रहीं थी – Mohali News



नाभा की डीएसपी मनदीप कौर की गाड़ी का एक्सीडेंट, कार क्षतिग्रस्त।

मोहाली में नाभा की डीएसपी मनदीप कौर की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। डीएसपी मनदीप कौर सरकारी वाहन से मोहाली आ रही थीं, जब एयरपोर्ट रोड पर उनकी गाड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

.

इस हादसे में डीएसपी मनदीप कौर को चोटें आईं, जबकि उनके गनमैन को भी गंभीर चोट लगी। दोनों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने डीएसपी को दो सप्ताह आराम की सलाह दी है। मनदीप कौर वही अधिकारी हैं, जो कुछ समय पहले किसानों के साथ हुए विवाद के बाद सुर्खियों में आई थीं।

मोहाली एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नी थी

डीएसपी मनदीप कौर ने बताया कि वे कल जालंधर से पटियाला आई थीं और आज पटियाला से मोहाली जा रही थीं। उन्हें मोहाली एयरपोर्ट से गुजरात फ्लाइट पकड़नी थी। रास्ते में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली उनके आगे चल रही थी। गाड़ी की रफ्तार तेज थी क्योंकि फ्लाइट का समय नजदीक था। इसी दौरान उनकी गाड़ी ट्रॉली से टकरा गई।

सिर में लगी चोट

हादसे में आगे बैठा गनमैन जोरदार झटके से विंडशील्ड से टकरा गया, जिससे उसे सिर में चोट आई। वहीं, डीएसपी पीछे की सीट से आगे गिर गईं, जिससे उनके हाथ में चोट लगी। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें दो हफ्ते आराम करने की सलाह दी है और चार दिन बाद दोबारा जांच करवाने को कहा है।

उन्होंने अपील की कि सभी चालक वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें। उन्होंने बताया कि हादसे के समय वे एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुजरात जा रही थीं।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट