राजधानी रांची में इस बार धनतेरस पर महंगे उत्पादों के खरीदारों की संख्या में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। लोग सिर्फ सोना-चांदी या बर्तन तक सीमित नहीं रहे, बल्कि लग्जरी कार, सुपरबाइक, महंगे गहनों और हाई-टेक गैजेट्स की खरीदारी ने बाजार में नई चमक ला द
.
वहीं, 30 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू एस-1000 आरआर सुपरबाइक भी बुक की गई है। गहनों में भी भारी खरीदारी हुई। 200 ग्राम वजन वाला 30 लाख का एंटिक गोल्ड सेट तनिष्क (लालपुर) से बुक किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भी इस बार लग्जरी उत्पादों की खूब मांग रही। 6.5 लाख रुपए का 100 इंच का नियो क्यूएलईडी टीवी और 5.05 लाख रुपए का 809 लीटर वाला स्मार्ट फ्रीज लोगों को खूब भाया।
शोरूम संचालकों का कहना है कि जीएसटी में कटौती, आसान ईएमआई और बैंकों के कैश बैक ऑफर्स की वजह से अब महंगे उत्पाद मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं की पहुंच में आ गए हैं।
आज जमीन-फ्लैट खरीदने जुटेंगे लोग, सर्वर स्लो होने से काम धीमा
धनतेरस के मौके पर शनिवार को रांची के निबंधन कार्यालयों में जमीन-फ्लैट की रजिस्ट्री कराने लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। क्योंकि, शहरी और ग्रामीण निबंधन कार्यालय में करीब 250 स्लॉट की बुकिंग कराई गई है। लेकिन निबंधन कार्यालयों का सर्वर क्रेता-विक्रेता को रुला रहा। एक डीड की रजिस्ट्री में 15 से 20 मिनट का समय लगता था, अभी 30 से 40 मिनट लग रहा है। क्योंकि, सर्वर काफी स्लो है।
शुक्रवार को दोपहर में भी सर्वर स्लो होने की वजह से काफी देर तक काम बंद रहा। इस वजह से रांची मेन निबंधन कार्यालय में 130 स्लॉट बुक होने के बाद भी 40 डीड की रजिस्ट्री नहीं हुई। हिनू निबंधन कार्यालय की भी ऐसी ही स्थिति रही। मालूम हो कि पिछले माह झारभूमि का सर्वर झारखंड स्टेट डेटा सेंटर पर स्थानांतरित किया गया था। इसके बाद से सर्वर स्लो होने की समस्या बनी हुई है।



