डायरेक्शनल बम से जवानों पर हमला करने वाले नक्सली को एनआईए ने केरल से किया गिरफ्तार – Ranchi News

डायरेक्शनल बम से जवानों पर हमला करने वाले नक्सली को एनआईए ने केरल से किया गिरफ्तार – Ranchi News


पश्चिमी सिंहभूम जिले के लांजी पहाड़ी पर पुलिस जवानों के लिए डायरेक्शनल बम लगाने और सुरक्षा बलों पर हमला करने वाले फरार नक्सली सावन टुटी उर्फ सबन टुटी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी सोमवार को केरल के इडुक्की जि

.

झारखंड से फरार होने के बाद वह केरल के मन्नार में छुपा था। एनआइए ने केरल पुलिस के साथ मिलकर उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक मोबाइल, सिमकार्ड व कई दस्तावेज मिले हैं। सावन टुटी सरायकेला-खरसांवा का निवासी है। लांजी पहाड़ी पर डायरेक्शनल बम विस्फोट मामले की जांच के दौरान एनआईए ने उसके विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की थी। एनआईए ने उसे फरार घोषित करते हुए उसपर 20 हजार रुपए का इनाम रखा था। सावन टुटी की तलाश जारी थी, इसी बीच तकनीकी सर्विलांस से उसके केरल के मन्नार में होने की सूचना मिली, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है।

नक्सलियों को घेरने लांजी पहाड़ी गए थे, तभी हुआ था हमला

नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोक्लो थाना क्षेत्र स्थित लांजी पहाड़ी पर चार मार्च 2021 को डायरेक्शनल बम (एक तरह का इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से सुरक्षा बलों पर हमला किया था। यह विशेष प्रकार की आईईडी है। नक्सलियों के दस्ते की सूचना पर जवान पूरे मामले की छानबीन के लिए लांजी पहाड़ी पर जा ही रहे थे कि उनपर हमला हुआ था। इस हमले में झारखंड जगुआर के सिपाही हरिद्वार साह, किरण सुरीन व हवलदार देवेंद्र कुमार पंडित शहीद हो गए थे। इस घटना में सीआरपीएफ के एक एएसआई सहित तीन कर्मी जख्मी हुए थे। पुलिस ने मौके से तीन फीट लंबे लोहे की पाइप, रबर ट्यूब, बिजली का तार व लोहे के स्पिलिंटर आदि बरामद किया था। एनआइए ने टोकलो थाने के इसी केस को 24 मार्च 2021 को टेकओवर करते हुए एनआइए की रांची शाखा में नई प्राथमिकी दर्ज की थी।

नक्सली संगठन का सक्रिय ओवर ग्राउंड वर्कर है सावन

एनआईए को जांच में पता चला कि सावन टुटी प्रतिबंधित नक्सली संगठन का एक सक्रिय ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) था। वह संगठन के शीर्ष कार्यकर्ताओं के नेतृत्व व निर्देशन में संगठन के सशस्त्र कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रची गई बड़ी साजिश का हिस्सा था। इस गिरोह के अन्य साजिशकर्ताओं के विरुद्ध एजेंसी की छानबीन जारी है। एनआईए ने अपनी प्राथमिकी में एक करोड़ रुपए के इनामी अनल दा उर्फ तूफान, 10 लाख के इनामी महाराज प्रमाणिक सहित 33 नामजद व 20-25 अज्ञात नक्सलियों को आरोपी बनाया था। जांच में यह भी पता चला कि इस पूरी घटना को नक्सलियों के जोनल कमांडर महाराज प्रमाणिक ने ही अंजाम दिया था। वर्तमान में आत्मसमर्पण करने के बाद महाराज प्रमाणिक हजारीबाग के ओपेन जेल में बंद है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट