जैगुआर क्लब में प्रॉपर्टी डीलर से मारपीट पर केस दर्ज।
जीरकपुर के अंबाला रोड स्थित जैगुआर क्लब में प्रॉपर्टी डीलर से मारपीट और जबरन वसूली का मामला सामने आया है। यह घटना बीती 11 और 12 अक्टूबर की दरमियानी रात को हुई। नाभा साहिब निवासी प्रॉपर्टी डीलर रणजीत सिंह ने क्लब मैनेजर और बाउंसरों पर ₹27,000 जबरन वसू
.
रणजीत सिंह के अनुसार, वे अपने दोस्तों गुनवंत सिंह, युगोंस सैनी और गुरप्रीत सिंह के साथ क्लब गए थे। क्लब जाने से पहले उन्होंने मैनेजर प्रवीन शर्मा से बात की थी, जिसने उन्हें जेमसन व्हिस्की की बोतल ₹5,500 में देने का वादा किया था।
जबरन वसूले गए थे पैसे
देर रात करीब साढ़े तीन बजे जब बिल मांगा गया, तो उन्हें ₹27,000 का बिल थमा दिया गया। इस बिल में बोतल के ₹9,600, नकली डॉलर (कागज के नोट) के ₹15,000 और पानी, सोडा व बर्फ के अतिरिक्त चार्ज शामिल थे। रणजीत सिंह ने जब इस मनमाने बिल का विरोध किया तो मैनेजर प्रवीन कुमार, उसका साथी रिंकल और 4-5 बाउंसरों ने रणजीत सिंह व उनके दोस्तों से मारपीट की।
कड़े से सिर पर वार किया
रणजीत के मुताबिक, प्रवीन कुमार ने अपने हाथ का कड़ा निकालकर उनके सिर पर वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि इसके बाद प्रवीन ने क्लब मालिक व अन्य लोगों को असलहों सहित बुलाकर धमकाया कि अगर शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा।
घायल रणजीत को पहले सीएच ढकोली में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बाद में, जीएमसीएच-32, चंडीगढ़ में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
जांच अधिकारी एएसआई जसवंत सिंह ने बताया कि क्लब मैनेजर प्रवीन कुमार, उसका साथी रिंकल और 4-5 अज्ञात बाउंसरों के खिलाफ आईपीसी की धाराएं 115(2), 126(2), 351(2), 191(3) और 190 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
प्रॉपर्टी डीलर रणजीत सिंह ने कहा कि हमें सस्ती बोतल का लालच देकर बुलाया गया। जब विरोध किया तो बाउंसरों ने बेरहमी से पीटा और धमकाया कि अगर पुलिस में गए तो अंजाम बुरा होगा।



