3 महीने में तीसरी बार राजस्थान आ रहे अमित शाह:  3 नए कानूनों पर लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, 4 लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग – Jaipur News

3 महीने में तीसरी बार राजस्थान आ रहे अमित शाह: 3 नए कानूनों पर लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, 4 लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंड ब्रेकिंग – Jaipur News


केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जयपुर आ रहे हैं। यहां वे जयपुर एग्जिबिशन एंड कंवेंशन सेंटर (जेईसीसी) में तीन नए आपराधिक कानूनों पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। एक जुलाई 2024 से लागू हुए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा स

.

इस मौके पर शाह राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से 4 लाख करोड़ रुपए के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग, विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे।

कार्यक्रम में पीएम सूर्य घर योजना के तहत 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ भी करेंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहेंगे।

अमित शाह के दौरे से पहले रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

करीब ढाई घंटे जयपुर रुकेंगे शाह अमित शाह विशेष विमान से सुबह 11:40 बजे जयपुर पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे लगभग 11:55 बजे कार्यक्रम स्थल जेईसीसी जाएंगे। वे लगभग डेढ़ घंटे उद्घाटन समारोह में रहेंगे। इसके बाद अमित शाह करीब 35 मिनट प्रदेश के प्रमुख नेताओं से चर्चा भी कर सकते हैं। यह समय रिजर्व रखा गया है। इसके बाद शाह दोपहर 2 बजे जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे और लगभग 2:15 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रदर्शनी में होंगे अलग-अलग सत्र “नव विधान-न्याय की नई पहचान” की थीम पर आधारित इस प्रदर्शनी में कानून की नई संरचना की डिजिटल एवं इंटरैक्टिव प्रस्तुति होगी। प्रदर्शनी में प्रतिदिन विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। 13 अक्टूबर को टेक्नोलॉजी पर आधारित सत्र में पुलिस कार्य में टेक्नोलॉजी के उपयोग पर चर्चा की जाएगी।

इसी तरह, 14 अक्टूबर को फॉरेंसिक विज्ञान आधारित, 15 अक्टूबर को जेल संबंधी विषयों और 16 अक्टूबर को कानूनविदों के साथ सत्र आयोजित किए जाएंगे। 17 अक्टूबर को महिलाओं, बच्चों के अपराध की रोकथाम, पुलिस व समाज के संबंध एवं नए कानून की जागरूकता के संबंध में स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ सत्र आयोजित किए जाएंगे। 18 अक्टूबर को प्रदर्शनी का समापन समारोह आयोजित होगा।

राजस्थान में तीन महीने में शाह का तीसरा दौरा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन महीने में तीसरी बार राजस्थान आ रहे हैं। इससे पहले, शाह 21 सितंबर को जोधपुर आए थे, जहां उन्होंने रामराज नगर चोखा में पारसमल बोहरा स्मृति महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया था। यह दौरा 22 दिन पहले हुआ था।

अमित शाह ने 17 जुलाई को जयपुर में सहकार सम्मेलन का उद्घाटन किया था। इसी साल 6 अप्रैल को उन्होंने कोटपूतली के पावटा में एक आमसभा को भी संबोधित किया था।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट