IPS सुसाइड केस को लेकर भिवानी में प्रदर्शन:  भाजपा व अभय चौटाला को फूंकेंगे पुतला, वाई पूरन कुमार को न्याय दिलाने की मांग – Bhiwani News

IPS सुसाइड केस को लेकर भिवानी में प्रदर्शन: भाजपा व अभय चौटाला को फूंकेंगे पुतला, वाई पूरन कुमार को न्याय दिलाने की मांग – Bhiwani News



भिवानी में सोमवार को IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान भाजपा सरकार व अभय सिंह चौटाला का पुतला भी फूंका जाएगा। साथ ही आईपीएस वाई पूरन कुमार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

.

समस्त समाज द्वारा सोमवार को भाजपा और अभय चौटाला का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा। आईजी वाई पूरन कुमार मामले में लीपापोती के खिलाफ भाजपा सरकार के उदासीन रेवये के खिलाफ और अभय चौटाला के गलत बयान को लेकर सोमवार रोहतक गेट पुतला जलाया जाएगा। साथ ही आईपीएस वाई पूरन कुमार को न्याय दिलाने की मांग भी लगातार उठ रही है।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट