खैरथल में बेटियों की शादी के लिए दी आर्थिक मदद:  सामाजिक सहयोग रोटी बैंक ने सौंपी रकम, भामाशाहों से आगे आने की अपील – Khairthal-Tijara News

खैरथल में बेटियों की शादी के लिए दी आर्थिक मदद: सामाजिक सहयोग रोटी बैंक ने सौंपी रकम, भामाशाहों से आगे आने की अपील – Khairthal-Tijara News



खैरथल-तिजारा जिले में संचालित रोटी बैंक संस्था ने दो बेटियों की शादी के लिए 11-11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह सहयोग शनिवार देर शाम को दानदाताओं के समर्थन से किया गया।

.

संस्था के संस्थापक रवि दासवानी और संरक्षक विक्की चौधरी ने बताया कि यह मदद खैरथल की सुभाष नगर कॉलोनी, वार्ड नंबर 20 में रहने वाले सिख परिवार को दी गई है। परिवार एक जर्जर किराए के मकान में रहता है, जहां बच्चियों के पिता दिव्यांग हैं और उनकी माँ घरों में काम करके परिवार का गुजारा करती हैं।

रोटी बैंक ने समाज से ऐसे जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। संस्था के अनुसार, दोनों बेटियों की शादी 13 और 26 अक्टूबर को होनी है। इच्छुक व्यक्ति इस नेक कार्य में सहयोग कर सकते हैं।

बता दें कि रोटी बैंक संस्था पिछले छह वर्षों से गरीब और असहाय लोगों की सहायता कर रही है। इसकी शुरुआत 29 अक्टूबर 2019 को रवि दासवानी ने की थी। संस्था 29 अक्टूबर 2025 को अपने छह वर्ष पूरे करेगी। यह संस्था रेलवे स्टेशन पर भी जरूरतमंदों को भोजन वितरित करती है।

संस्थापक रवि दासवानी, संरक्षक विक्रम सिंह चौधरी (विक्की) और कोषाध्यक्ष विक्की कोशलानी ने बताया कि रोटी बैंक की शुरुआत भले ही तीन सदस्यों से हुई थी, लेकिन आज इसके 300 सदस्य मानव सेवा के कार्य में लगे हुए हैं। गरीब बेटियों की शादी में मदद का यह प्रस्ताव सभी सदस्यों के सुझाव के बाद लिया गया था। संस्था ने शादी के दौरान अतिरिक्त सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर रोटी बैंक खैरथल के संस्थापक रवि दासवानी, संरक्षक विक्रम सिंह चौधरी (विक्की), कोषाध्यक्ष विक्की कोशलानी, वीरसिंह ढील्लन, करण सैन और राजेंद्र मिस्री सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट