पंजाब के लुधियाना में आज किशोर नगर इलाके में पुलिस टीम ने रेड की है। करीब 12 से 15 पुलिस कर्मी रेड में शामिल है। रेड किस विभाग की है इस बारे अभी आधिकारिक रूप से किसी ने पुष्टि नहीं की। सूचना है कि पटियाला से पुलिस टीम दबिश देने पहुंची है। जिस घर में रेड हुई है वहां एक महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती है। पुलिस कर्मी पहले गलत घर में घुसे जानकारी देते हुए नाम ना छापने की शर्त पर एक निवासी ने बताया कि आज जब पुलिस टीम रेड करने मोहल्ले में आई तो वह पहले किसी अन्य घर में घुस गए। वहां उन्होंने घर के मालिक से कहा कि वह पटियाला से आए हैं और उन्होंने बिजली का बिल जमा नहीं करवाया। घर के मालिक ने उनसे कहा कि मीटर घर के बाहर लगा है वह वहां जाकर चैक करें। इतने में उन पुलिस कर्मियों को उनके किसी साथी ने आवाज दी और कहा कि यह घर नहीं है दूसरा घर है। अलग-अलग कमरों की अधिकारी कर रहे चैकिंग मोहल्ला निवासी मुताबिक जिस घर में दबिश दी गई है उस घर में कभी लोगों ने गलत गतिविधि होती नहीं देखी। फिलहाल अधिकारी अभी घर में कमरों की चैकिंग कर रहे है। पता चला है कि सभी अधिकारी पैसे गिनने की मशीन भी साथ लाए हं। करीब 5 घंटे से परिवार के सदस्यों से अधिकारी पूछताछ कर रहे है। ACP बोले- मुझे रेड की जानकारी नहीं इलाके के एसीपी सुमित सूद ने बताया कि मुझे रेड के बारे जानकारी नहीं है। बाकी हो सकता है कोई विशेष स्टाफ ने रेड की हो। यदि कोई मामला हुआ तो सीनियर अधिकारी खुद ही जांच के बाद बता देंगे।
Source link
लुधियाना में रिहायशी घर में पुलिस की रेड:लोग बोले- 5 घंटे से परिवार से अधिकारी कर रहे पूछताछ, कमरों में हो रही चैकिंग
- Share



