गुरुग्राम में IT इंजीनियर कपल डेथ केस:  वाइफ की सक्सेस के लिए MNC की ट्रेनिंग दी, शादी के नाम पर समझौता किया – gurugram News

गुरुग्राम में IT इंजीनियर कपल डेथ केस: वाइफ की सक्सेस के लिए MNC की ट्रेनिंग दी, शादी के नाम पर समझौता किया – gurugram News


आईटी इंजीनियर अजय अग्रहरि और उसकी पत्नी स्वीटी शर्मा की फाइल फोटो।

हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर- 37 स्थित मिलेनिया सिटी सोसाइटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजय कुमार अग्रहरि (30) और उनकी पत्नी स्वीटी शर्मा (28) की डेथ मिस्ट्री बन गई है। अजय ने अपनी वाइफ स्वीटी को फाइंनेंशियली तौर अपने नजदीक लाने के लिए MNC में सक्सेस

.

नई नौकरी मिलते ही शादी कर ली, लेकिन परिजनों से बातचीत से पता चला कि उनके बीच शादी नहीं बल्कि समझौता था। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शादी के 10 महीने बाद ही स्वीटी ने अजय से इतना झगड़ा कर लिया कि वे दोनों अलग अलग रहने लगे।

इसी साल जन्माष्टमी पर पूजा के दौरान स्वीटी और अजय। (फाइल फोटो)

पुलिस की ओपन एंड शट केस की तैयारी पुलिस इस केस को ओपन एंड शट करने की तैयारी में है। पुलिस का तर्क है कि इस मामले में अजय अग्रहरि के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है, लेकिन उसने खुद भी सुसाइड कर लिया है। जब आरोपी ही नहीं रहा तो फिर फाइनल क्लोजर रिपोर्ट बनाई जाएगी। वहीं, परिवार वाले इस केस में आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहते।

वाइफ द्वारा छोड़ने की धमकियों से हुआ आहत परिवार की ओर से बताया गया है कि शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए थे। झगड़ों में स्वीटी डिवोर्स और छोड़ने की धमकी देतीं थी। घटना से कुछ दिन पहले उसने लीगल एडवाइजर से डिवार्स के बारे में बात भी की, जिसकी जानकारी अजय को हो गई थी। इससे अजय का गुस्सा भड़क गया।

स्वीटी पश्चिम बंगाल के आसनसोल की रहने वाली थीं।- फाइल फोटो

स्वीटी पश्चिम बंगाल के आसनसोल की रहने वाली थीं।- फाइल फोटो

अजय को स्वीटी की ये बातें भी पसंद नहीं थी….

पूर्व दोस्त के नाम का टैटू नहीं हटवाया : अजय के साथ मुलाकात से पहले स्वीटी का एक मुस्लिम दोस्त भी था। स्वीटी ने अपने पूर्व मुस्लिम दोस्त के नाम का टैटू भी बनवा रखा था। शादी के बाद अजय ने इस टैटू को हटवाने को लेकर कई बार बोला, लेकिन वह इसे नहीं हटवा रही थी।

घरवालों से मिलना पसंद नहीं था : स्वीटी को अजय के घरवालों से मिलना पसंद नहीं था। अजय के कहने पर वह प्रयागराज भी नहीं जाती थी। अजय अकेला ही अपने घर जाता था या फिर अपने किसी दोस्त को साथ ले जाता था। इस वजह से भी अजय परेशान था। उसने लव मैरिज की थी, इसलिए घरवालों से भी कुछ नहीं बोल सकता था।

भाई की शादी में नहीं गई : फरवरी 2025 में स्वीटी के भाई आकाश की शादी थी। पहले तो उसने भाई की शादी का प्लान बनाया, लेकिन बाद में कैंसिल कर दिया। परिवार में तर्क ये दिया कि उसे छुट्‌टी नहीं मिल रही, लेकिन सच तो ये था कि अजय और स्वीटी के बीच झगड़ा चल रहा था। जब अजय ने आकाश की शादी में जाने की इच्छा जताई तो स्वीटी गुस्सा हो गई और उसने खुद जाना कैंसिल कर दिया।

शादी के 10 महीने बाद ही विवाद शुरू :शादी के दस महीने बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था। छोटी-छोटी बातों पर झगड़े, अलग सोना और अलग रहना आम हो गया। अजय दिल्ली के साकेत में चला गया, स्वीटी गुरुग्राम के फ्लैट में रहने लगीं। फरवरी 2025 में स्वीटी के भाई आकाश की शादी होनी थी, तो दोनों के बीच दूरियां कम हुईं और दिसंबर 2024 में वे दोनों फिर साथ रहने लगे, लेकिन तनाव कम न हुआ। इसी कारण दोनों आकाश की शादी में आसनसोल भी नहीं गए।

अजय और स्वीटी के बारे में जानिए….

दोस्त को भेजा था घटना का वीडियो 28 सितंबर 2025 को दोपहर में अजय ने अपने बेंगलुरु में रहने वाले दोस्त को एक वीडियो मैसेज भेजा, जिसमें वह बदहवास नजर आ रहा था। वीडियो में अजय ने कहा कि मैंने स्वीटी को मार दिया… अब मैं भी जा रहा हूं। इस वीडियो में उसने शुरू से लेकर आखिर लम्हे तक की कहानी अपने दोस्त को बताई।

दोस्त ने जब वीडियो देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सेक्टर 10 ए थाने की टीम ने फ्लैट नंबर 1305 का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। वहां स्वीटी का शव फर्श पर पड़ा था, गले पर दुपट्टे के निशान थे, जो गला घोंटने के संकेत देते थे। अजय पंखे से लटका हुआ था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्वीटी के शरीर पर मारपीट के निशान भी मिले, जिससे पता चला कि उनके बीच हाथापाई हुई थी।

दोनों मिलेनियम सिटी सोसाइटी के टावर 7 में 13वें फ्लोर पर कमरा नंबर 1305 में रहते थे।

दोनों मिलेनियम सिटी सोसाइटी के टावर 7 में 13वें फ्लोर पर कमरा नंबर 1305 में रहते थे।

भाई की शिकायत पर केस दर्ज इस मामले में स्वीटी के भाई आकाश शर्मा की शिकायत पर अजय के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है। अजय की मौत के कारण क्लोजर रिपोर्ट की संभावना है। फोरेंसिक टीम ने अजय का मोबाइल और अन्य डिवाइस जब्त किए हैं।

वीडियो में झगड़े का जिक्र है, लेकिन सटीक मोटिव स्पष्ट नहीं है। पुलिस अधिकारी संत कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि घरेलू विवाद के बाद अजय ने यह कदम उठाया। पोस्टमॉर्टम से स्वीटी की मौत गला घोंटने से और अजय की आत्महत्या से पुष्टि हुई।

—————————-

ये खबर भी पढ़ें :-

गुरुग्राम में IT इंजीनियर कपल डेथ केस में नया खुलासा:पुराना अफेयर, एक्स-बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू और डिवोर्स की धमकी बनी झगड़े की वजह

हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर- 37 स्थित मिलेनिया सिटी सोसाइटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजय कुमार अग्रहरि (30) और उनकी पत्नी स्वीटी शर्मा (28) की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। परिजनों के बातचीत से पता चला है कि शादी से पहले दोनों छह महीने तक दिल्ली के इग्नू इलाके में लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे, लेकिन शादी के 10 महीने बाद ही अलग-अलग फ्लैट्स में रहने लगे। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट