बालोद जिले के श्री जामडी पाटेश्वर आश्रम स्थित मां कौशल्या धाम में मंगलवार, 7 अक्टूबर को संत राजयोगी श्री रामजानकी दास महात्यागी (दादा गुरुदेव जी) की श्रद्धांजलि सभा और शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री
.
मुख्यमंत्री साय दोपहर 2.35 बजे पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और 3.10 बजे डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम बड़े जुंगेरा हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
इसके बाद वे 3.15 बजे मां कौशल्या धाम श्री जामडी पाटेश्वर आश्रम पहुंचेंगे। जहां वे 4.05 बजे तक श्रद्धांजलि सभा में शामिल रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा के बाद मुख्यमंत्री 4.15 बजे सड़क मार्ग से बड़े जुंगेरा हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे और 4.20 बजे हेलीकॉप्टर से नवा रायपुर के लिए रवाना होंगे।
श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे कई मंत्री और सांसद
संत श्री रामबालक दास महात्यागी ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अलावा कई गणमान्य नेता और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद विजय बघेल, भोजराम नाग, संतोष पांडे सहित कई विधायकों को आमंत्रित किया गया है।

प्रशासन अलर्ट, भारी सुरक्षा बल तैनात
श्रद्धांजलि सभा और शरद पूर्णिमा महोत्सव को लेकर पाटेश्वर धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है। जिसे लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। अधिकारियों को सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, पेयजल और बिजली व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं।