बांसवाड़ा में आज साढ़े 5 घंटे बिजली बंद:  132केवी जीएसएस बागीदौरा, कुशलगढ़, चोरड़ी पर रख-रखाव के चलते बंद रहेगी सप्लाई – Banswara News

बांसवाड़ा में आज साढ़े 5 घंटे बिजली बंद: 132केवी जीएसएस बागीदौरा, कुशलगढ़, चोरड़ी पर रख-रखाव के चलते बंद रहेगी सप्लाई – Banswara News



बांसवाड़ा जिले में आज करीब साढ़े 5 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। इस दौरान लोगों को सुबह 9 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बिजली से जुड़ी सुविधाएं नहीं मिल पाएगी। इसके तहत दोपहर ढाई बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

.

यहां 132केवी जीएसएस बागीदौरा, कुशलगढ़, चोरड़ी पर रख-रखाव के लिए रविवार को सुबह 9.05 से दोपहर 2.30 बजे तक बागीदौरा, बड़ोदिया, कलिंजरा, नौगामा, कुशलगढ़, टिमेड़ा, डूंगरा, सज्जनगढ़, भीलकुआ, मोहकमपुरा, रामगढ़, आंनदपुरी, गांगड़तलाई, चोरड़ी, शेरगढ़ क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट