बीसीसीआई अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली।
भोपाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (BCCI) के अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह पाली ने शुक्रवार देर रात अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है। इस संबंध में उन्होंने महासचिव आदित्य जैन ‘मान्या’ को लेटर भी लिखा। इसमें कहा कि 3 साल 9 महीने पहले मैंने पद ग्रहण किया
.
इस बात को 15 दिन गुजरने के बाद भी किसी भी कार्यकारिणी सदस्य ने चैंबर ऑफिस में उपस्थित होकर आगे की कार्रवाई करने में रूचि नहीं दिखाई। इस पर मैंने निर्णय लिया है कि आगामी चुनाव में मेरे ऊपर कोई दोषारोपण न हो, इसलिए पद से इस्तीफा देता हूं। मेरे 3 साल 9 महीने के कार्यकाल में देख लिया कि कोई भी कार्यकारिणी सदस्य किसी भी कार्य में कोई रूचि नहीं लेता है। महासचिव साहब आपने भी आज तक चैंबर ऑफिस में उपस्थित होकर कोई पत्र व्यहार नहीं किया।
मैं अपना त्यागपत्र सौंपता हूं-पाली अध्यक्ष पाली ने आगे लिखा कि इन परिस्थितियों को देखते हुए मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे संरक्षण में अगला चुनाव कराने में मैं असमर्थ हूं। इसलिए त्यागपत्र संस्था को सौंप रहा हूं।
बीसीसीआई अध्यक्ष तेलकुल पाल सिंह पाली ने यह लेटर लिखा।
पाली के कार्यकाल में करोड़पति हुआ चैंबर बता दें कि सितंबर में बीसीसीआई की वार्षिक साधारण सभा हुई थी। इसमें अध्यक्ष पाली ने चैंबर की आय-व्यय समेत ऑडिट रिपोर्ट पेश की थी। उन्होंने बताया था कि चैंबर करोड़पति हो गया है। एफडीआर और बचत खाते में 1 करोड़ रुपए से ज्यादा जमा है। दिसंबर में चुनावी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पाली ने साढ़े 3 वर्ष के अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

वार्षिक साधारण सभा में मौजूद अध्यक्ष पाली और अन्य पदाधिकारी।
उन्होंने बताया था कि भोपाल चैंबर में उनके कार्यकाल के दौरान अभी तक लगभग 580 नए सदस्य बने। आगामी भोपाल चैंबर के चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज की तारीख तक भोपाल चेंबर के पास लगभग 1850 सक्रिय सदस्य हैं। भोपाल चैंबर में 1 करोड़ 3 लाख 48 हजार रुपए आरक्षित है।