कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देते बालीवुड सिंगर।
नगर परिषद सवाई माधोपुर की ओर से विजयादशमी के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यहां तीन दिवसीय विजयादशमी महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है । इसी कड़ी में बीती रात सवाई माधोपुर के दशहरा मैदान पर रावण दहन के बाद म्यूजिकल नाइट क
.
बालीवुड सिंगर ने इन गानों पर दी प्रस्तुति
यहां रविन्द्र उपाध्याय ने “जय श्री राम”, “केसरी के लाल”, “लगी तुमसे मेरी लगन” “यारों ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया 100 बार शुक्रिया” जैसे लोकप्रिय गाने पेश किए। मैदान में मौजूद दर्शक कभी दूर से तो कभी नजदीक जाकर मोबाइल कैमरों में इस क्षण को कैद करते नजर आए । इस दौरान जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के बीच दशहरा मैदान उत्साह और उल्लास से गुंजायमान हो उठा। म्यूजिक नाईट कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने भगवान गणेश के चित्र के सामने दीपक जलाकर किया। जिसके बाद नगर परिषद की ओर से डॉक्टर किरोडी लाल मीणा सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार के बाद म्यूजिकल नाइट का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक चला। जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
म्यूजिकल नाइट की झलकियां…
यहां रविन्द्र उपाध्याय ने राम भजनों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

एक फिल्मी गीत पर प्रस्तुति देते बालीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय।

कार्यक्रम के दौरान देर रात लोग दशहरा मैदान में जमे रहे और प्रस्तुतियों का आनंद लिया।