गिरिडीह के प्रोफेसर कॉलोनी में दुर्गा पूजा के दौरान एक बंद घर से चोरों ने लगभग 6 लाख रुपए के जेवरात और नकदी सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा प्रोफेसर कॉलोनी में शिवनारा
.
गुरुवार सुबह जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा, तो उन्होंने परिवार को सूचित किया। सूचना मिलने पर शिवनारायण पांडेय अपने बेटे आनंद पांडेय के साथ गिरिडीह पहुंचे और तत्काल नगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार और एसआई विक्रम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर का निरीक्षण कर फिंगरप्रिंट सैंपल सहित अन्य साक्ष्य जुटाए।
आनंद पांडेय के अनुसार, चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर दीवान और गोदरेज को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने 50 हजार रुपए नकद, लगभग 6 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के गहने, 22 हजार रुपए का कैमरा और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चोरी की पुष्टि हो चुकी है और जांच टीम हर पहलू की गहराई से पड़ताल कर रही है। अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि त्योहारों के दौरान इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे लोगों में चिंता और नाराजगी है। उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।