सरकारी दूल्हा मिला, तो सीने पर कलश रखकर की पूजा:  युवती बोली- तीन साल तक मां दुर्गा की पूजा की थी, इच्छा पूरी हुई तो ऐसे अनुष्ठान किया – Bhagalpur News

सरकारी दूल्हा मिला, तो सीने पर कलश रखकर की पूजा: युवती बोली- तीन साल तक मां दुर्गा की पूजा की थी, इच्छा पूरी हुई तो ऐसे अनुष्ठान किया – Bhagalpur News



भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र के पसराहा गांव की निवासी प्रिया कुमारी की सरकारी नौकरी वाले जीवनसाथी की मन्नत पूरी हो गई है। प्रिया ने तीन साल तक मां दुर्गा की आराधना की थी।

.

प्रिया कुमारी ने अपने मन में सरकारी नौकरी वाले दूल्हे की इच्छा रखी थी। इस मनोकामना को पूरा करने के लिए उन्होंने माँ दुर्गा से प्रार्थना की और लगभग तीन वर्षों तक नियमित रूप से देवी की पूजा-अर्चना की।

उनकी यह मन्नत अब पूरी हो गई है। इच्छा पूरी होने पर, इस नवरात्र में प्रिया ने मां दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए एक विशेष अनुष्ठान किया।

उन्होंने मोहद्दीपुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर में अपने सीने पर कलश रखकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। इस दौरान स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

तीन साल का इंतजार और अटूट आस्था की जीत

प्रिया की अटूट आस्था का फल उन्हें ठीक तीन साल बाद मिला। मानो माँ दुर्गा ने स्वयं उनकी पुकार सुन ली हो। उन्हें ब्रजेश कुमार मंडल नाम का युवक मिला, जो न केवल सरकारी सेवा में थे, बल्कि रेलवे विभाग के ग्रुप डी में बनारस में कार्यरत थे। भागलपुर के पीरपैंती के ब्रजेश से प्रिया का विवाह सम्पन्न हुआ।

पति की प्राप्ति पर अनोखी आराधना: सीने पर कलश, मां के चरणों में समर्पण

जब माँ ने प्रिया की मनोकामना पूरी कर दी, तो उनके मन में माँ के प्रति असीम आभार और भक्ति का ज्वार उमड़ पड़ा। इस आभार को व्यक्त करने के लिए उन्होंने इस नवरात्र एक अनोखा संकल्प लिया। प्रिया ने अपने सीने पर कलश स्थापित कर मां की कठिन आराधना की।



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट