2 साल पहले राजकोट से गिरफ्तार 3 आतंकियों को उम्रकैद:  अल-कायदा के लिए गुजरात में स्लीपर सेल बनाने की थी तैयारी, पहचान छिपाने मजदूरी कर रहे थे

2 साल पहले राजकोट से गिरफ्तार 3 आतंकियों को उम्रकैद: अल-कायदा के लिए गुजरात में स्लीपर सेल बनाने की थी तैयारी, पहचान छिपाने मजदूरी कर रहे थे


राजकोट15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश से फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनवाकर भारत में दाखिल हुए थे।

गुजरात के राजकोट की सेशन कोर्ट ने बुधवार को तीन आतंकियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। ये तीनों आतंकी राजकोट शहर के सोनी बाजार से 26 जुलाई, 2023 को गिरफ्तार किए गए थे। जांच में पता चला कि तीनों आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े हुए थे।

देश विरोधी गतिवधियों में शामिल थे गुजरात ATS को जानकारी मिली थी कि राजकोट से अमन, अब्दुल शुकूर और सैफ नवाज नाम के तीन आतंकी अल कायदा के लिए स्लीपर सेल तैयार कर रहे थे। तीनों के फोन की जांच पर भी इसका खुलासा हुआ था कि ये संगठन में युवाओं की भर्ती और फंडिंग का काम कर रहे थे। एक आरोपी के पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस भी बरामद किए गए थे।

तीनों आतंकी मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं।

तीनों आतंकी मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं।

गिरफ्तार आतंकियों की निशानदेही पर पकड़ा था इन तीनों की गिरफ्तारी से पहले इस मॉड्यूल के मास्टरमाइंड को बांग्लादेश एंटी टेररिस्ट ग्रुप ने हिरासत में लिया था। यह मॉड्यूल अल-कायदा का एक छोटा मॉड्यूल था। इनके लोग पहले भी उत्तर प्रदेश और अलग-अलग जगहों से पकड़े जा चुके थे। इन्हीं आतंकियों की निशानदेही पर इन तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था।

राजकोट के सोनी बाजार में पिछले 7-8 महीनों से मजदूरी कर रहे थे।

राजकोट के सोनी बाजार में पिछले 7-8 महीनों से मजदूरी कर रहे थे।

तीनों राजकोट में मजदूरी कर रहे थे गुजरात ATS की जांच में पता चला कि तीनों मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं और फर्जी दस्तावेजों की मदद से भारत में दाखिल हुए थे। गुजरात में स्लीपर सेल तैयार करने पहुंचे थे।

किसी को शक न हो, इसके लिए मजूदरी के काम में लग गए थे। तीनों राजकोट के सोनी बाजार में पिछले 7-8 महीनों से मजदूरी कर रहे थे। तीनों को बांग्लादेश में बैठे आकाओं से दिशा-निर्देश मिल रहे थे।

————————– ये खबरे भी पढ़ें…

गुजरात ATS का दावा- 4 अलकायदा आतंकी गिरफ्तार:इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर देश विरोधी और भड़काऊ पोस्ट

गुजरात एटीएस ने बुधवार को बताया कि उसने अल-कायदा से जुड़े 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। दो आतंकी गुजरात, एक दिल्ली और एक नोएडा से पकड़ा गया है। ये चारों नकली नोटों के रैकेट और आतंकी संगठन से लोगों को जोड़ने का काम कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें…

बेंगलुरु से 30 साल की शमा परवीन अरेस्ट:गुजरात ATS का दावा- अलकायदा मॉड्यूल से जुड़ी;

गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ATS ने बेंगलुरु के हेब्बल इलाके से शमा परवीन को गिरफ्तार किया है। ATS ने बुधवार को बताया कि शमा अलकायदा से जुड़े एक अंतरराज्यीय आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा है। इसे 29 जुलाई को अरेस्ट किया गया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Related Post

आज का मौषम
Live Cricket
आज का राशिफल
लाइव शेयर मार्केट