पंजाब सरकार ने जालंधर के राजस्व विभाग के कई क्लर्कों और जूनियर सहायकों के ट्रांसफर किए हैं। इममें कई कर्मचारी ऐसे हैं जिनका रजिस्ट्रेशन क्लर्क का पेपर पास नहीं है, इनको पेपर पास करने लिए 6 महीने का समय दिया गया है।
.
ये आदेश उप मुख्य सचिव राजस्व विभाग ने मंगलवार को जारी किए हैं। उनकी तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि जालंधर राजस्व विभाग में काम कर रहे 29 कर्मचारियों को नए स्थानों पर नियुक्ति दी जा रही है।

कामकाज को सुचारु बनाने के लिए किए ट्रांसफर राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई कर्मचारियों के तबादले किए हैं। जारी आदेश के मुताबिक, अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह कदम प्रशासनिक कामकाज को सुचारु बनाने के लिए उठाया गया है।
तुरंत प्रभाव से नए स्थान पर जॉइनिंग करनी होगी आदेश में जिन 29 कर्मचारियों के नाम शामिल हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से नई जगह पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को यह भी हिदायत दी गई है कि इससे पहले वे अपने सभी पेंडिंग काम निपटा लें।