पाली में रामलीला मैदान में सोमवार रात को रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले क्रेन से खड़े करते हुए।
पाली में दो अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। इसको लेकर शहर के रामलीला मैदान में रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले खड़े कर दिए गए है। इस बार रावण सहित तीनों पुतलों की ऊंचाई बढ़ाई गई है। रावण का पुतला 65 फीट का होगा। वही मेघनाद और कुंभकरण के पुतले की ऊंचाई 5
.
आंखों से रोशनी छोड़ेगा रावण नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि इस बार दशहरे पर रावण दहन के दौरान रावण का पुतला आंखों से रोशनी छोड़ेगा, पलकें झपकाएंगा। आकर्षक रूप से लंका नगरी सजाई जाएगी। रावण दहन के दौरान की जाने वाली आतिशबाजी भी इस बार गत वर्ष से अच्छी की जाएगी।


